Advertisement
रांची से धनबाद वाया गोमो ट्रेन चलाने पर होगा विचार
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा रांची : जब तक धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंद है, तब तक रेलवे बोर्ड रांची से धनबाद के लिए गोमो होकर ट्रेन चलाने पर विचार करेगा. बोर्ड इस पर विचार करेगा कि गोमो में इंजन घुमाकर ट्रेन को सीधे मार्ग से धनबाद भेजा जाये. इससे यात्रियों को अनावश्यक बंगाल […]
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा
रांची : जब तक धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंद है, तब तक रेलवे बोर्ड रांची से धनबाद के लिए गोमो होकर ट्रेन चलाने पर विचार करेगा. बोर्ड इस पर विचार करेगा कि गोमो में इंजन घुमाकर ट्रेन को सीधे मार्ग से धनबाद भेजा जाये. इससे यात्रियों को अनावश्यक बंगाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही अतिरिक्त समय बर्बाद करना पड़ेगा. उक्त बातें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने शुक्रवार को हटिया स्थित डीआरएम कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
श्री लोहानी ने कहा कि रांची से धनबाद के बीच सीधी ट्रेन चलाने के मुद्दे पर वे दिल्ली में अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और इसका हल निकालेंगे. मालूम हो कि धनबाद-चंद्रपुरा लाइन बंद होने के बाद से रांची से धनबाद होकर जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्ग हो रह है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही रेल व कोयला मंत्रालय के अलावा राज्य सरकार के अधिकारी बैठक करेंगे. इसमें यह निर्णय लिया जायेगा कि धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर फिर से ट्रेनों का परिचालन हो सकता है या नहीं. अगर नहीं हो सकता, तो क्या इसके बदले डायवर्सन बनाया जा सकता है.
समय से ट्रेनें चलाने पर होगा मंथन : श्री लोहानी ने कहा कि रांची से आनंद विहार तक जानेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व आनंद विहार से रांची आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन समय से हो इसके लिए वे अधिकारियों के साथ वार्ता कर सुधार करायेंगे.
उन्हें जानकारी दी गयी कि इस ट्रेन के अलावा रांची-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हटिया-जम्मूतवी एक्सप्रेस व गरीबरथ जाने व आने के क्रम में घंटों विलंब रहती है. इससे इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस पर उन्होंने कहा कि समय की बाध्यता सभी के लिए है. इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
गंगा-सतलज का विस्तार रांची तक होगा : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि धनबाद में खड़ी रहने वाली गंगा-सतलज का विस्तार रांची तक करने पर विचार किया जायेगा. साथ ही रांची से वाया लखनऊ, हरिद्वार होते हुए सुपरफास्ट ट्रेन चले इस पर भी विचार होगा.
मुख्यमंत्री ने भी मांग कि है कि इस ट्रेन का परिचालन जल्द से जल्द शुरू हो.
मुरी में जल्द मिलेगा ठहराव :भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मुरी में करने का विचार किया जायेगा. उन्हें जानकारी दी गयी कि जब तक रांची से नयी दिल्ली के लिए सातों दिन राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू नहीं होता है, तब तक विकल्प के रूप में वह आनेवाले दिनों में लोगों को दो-दो राजधानी का फायदा मिल सके इस पर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री सहित सांसदों व यहां की लोगों की लंबे समय से यह मांग होती आ रही है.
समय पर पूरी होंगी योजनाएं
उन्हाेंने कहा कि राज्य में चल रही सभी रेल परियोजनाएं समय पर पूरी होगी. जिससे राज्य की जनता को इसका फायदा मिल सके. राज्य सरकार भी इसके कृतसंकल्पित है. उन्होंने नक्सलियों के संदर्भ में कहा कि इससे काम में थोड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है. लेकिन राज्य सरकार ने परस्पर सहयोग देने की बात कही है.
जर्जर कोच होंगे दुरुस्त
श्री लाेहानी ने कहा कि यहां के लोगों को भी अच्छे कोच वाली ट्रेनें मिलें, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पहले चरण में राजधानी एक्सप्रेस के कोच बदले जायेंगे. इसके बाद अन्य ट्रेनों के कोचों काे भी बदला जायेगा.
प्रेस वार्ता में ये थे मौजूद
पत्रकार वार्ता में डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, अजीत सिंह यादव, सीपीआरओ संजय बसु, मंडल के अधिकारियों में विशाल आनंद, नीरज कुमार, राजेंद्र अग्रवाल, एमआर आचार्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement