मृतक की पहचान बेड़ो निवासी निखिल सिंह (20 वर्ष, पिता स्व बिपिन बिहारी सिंह) के रूप में हुई. जबकि घायल युवक अतुल टंडन (19 वर्ष, पिता विकास टंडन) खत्री खटंगा गांव का निवासी है.
जानकारी के अनुसार अतुल अपने दोस्त निखिल सिंह को खत्री खटंगा से बेड़ो छोड़ने आ रहा था. तभी यह हादसा हुआ. निखिल सिंह केसीबी काॅलेज बेड़ो में बीए पार्ट वन का छात्र था. जबकि अतुल इसी कॉलेज में इंटर का छात्र है. निखिल बेड़ो में अपने बड़े पिता जगदीश सिंह के घर पर रह कर पढ़ाई करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को रिम्स भेजा जायेगा. इधर, घटना की सूचना मिलने पर शिवसेना जिला सचिव दीपक सिंह, मुखिया साजर तिर्की, पंसस अमीन अंसारी, नकुल राम महथा अस्पताल पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी.