ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यहां पर अखबार ने अपने मद से चापाकल लगाने की घोषणा की. इसके लिए बोरिंग कराकर चापाकल लगाया गया. बेलटोली व वनटोली में चापाकल के उद्घाटन की सूचना पर पूरे गांव के लोग पहुंचे व चापाकल पूजन में भाग लिया व उत्सव मनाया. मिठाई बांटी.
मौके पर ग्राम प्रधान राजेश बेदिया, वार्ड सदस्य प्रदीप बेदिया, जल सहिया उर्मिला देवी, उदय बेदिया व बुधराम बेदिया ने चापाकल का पूजन कर पानी की निकासी प्रारंभ करायी. इस अवसर पर सुरेश मुंडा, दिवाकर बेदिया, शंकर बेदिया, बिंदो बेदिया, सुभाष बेदिया, हरिपद बेदिया, भजनलाल बेदिया, रोपनी देवी, सुकरो देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें नाले का पानी नहीं पीना पड़ेगा. प्रभात खबर ने ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया है. विगत दिनों अखबार ने गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए 200 वाटर प्यूरीफायर का वितरण किया था. मौके पर ग्रामीणों ने किसी भी परिस्थिति में चापाकल छोड़ कर किसी अन्य जगह का पानी खाने-पीने में उपयोग नहीं करने की शपथ ली. वृद्धा मंगरी देवी ने कहा कि यह पानी नहीं अमृत है. इसके लिए हमें जीवन भर तरसना पड़ा है. प्रभात खबर की पूरी टीम इस कार्य के लिए धन्यवाद की पात्र है. वनटोली के सुरेश मुंडा ने बताया कि चापाकल से बाहर बहे पानी का उपयोग कर वे अपने खेत में सब्जियों का उत्पादन करेगा. उसने बताया कि यहां पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाकर भूमिगत जल को रिचार्ज करेंगे.