नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया. आदेश के तहत सभी दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपनी दुकान को हर हाल में 10:00 बजे तक हटा लें. उसके बाद अगर सड़क पर दुकानें पायी जाती हैं, तो सामान जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. नगर आयुक्त ने इस बाजार के मीट व मुर्गा दुकानदारों को भी उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है.
Advertisement
आज से लालपुर और बहूबाजार में सुबह 6 से 10 बजे तक ही लगेगी सब्जी मंडी
रांची: लालपुर-कोकर मार्ग में डिस्टिलरी पुल के समीप लगनेवाली सब्जी मंडी और बहूबाजार से कर्बला चौक के बीच सड़क के किनारे लगनेवाली सब्जी मंडी के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. एक दिसंबर से दोनों जगहों पर सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही सब्जी मंडी लगेगी. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इस […]
रांची: लालपुर-कोकर मार्ग में डिस्टिलरी पुल के समीप लगनेवाली सब्जी मंडी और बहूबाजार से कर्बला चौक के बीच सड़क के किनारे लगनेवाली सब्जी मंडी के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. एक दिसंबर से दोनों जगहों पर सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही सब्जी मंडी लगेगी.
नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया. आदेश के तहत सभी दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपनी दुकान को हर हाल में 10:00 बजे तक हटा लें. उसके बाद अगर सड़क पर दुकानें पायी जाती हैं, तो सामान जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. नगर आयुक्त ने इस बाजार के मीट व मुर्गा दुकानदारों को भी उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है.
दुकानदारों ने बैठक कर बनायी रणनीति
नगर निगम के आदेश के आलोक में गुरुवार दिन को सब्जी दुकानदारों ने बैठक की. बैठक में दुकानदारों ने रणनीति बनायी कि अब निगम ने आदेश जारी किया है, तो उसका पालन तो करना ही होगा. वहीं कुछ दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम मनमानी कर रहा है. हम निगम के आदेश को नहीं मानेंगे.
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद
मुख्यमंत्री द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिये जाने के बाद रांची नगर निगम बड़े पैमाने पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. इसके तहत प्रमुख सड़कों के किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे और दुकानों को हटाया जा रहा है. साथ ही फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत पिछले दिनों हुई ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया था कि लालपुर-कोकर मार्ग में डिस्टिलरी पुल के समीप लगने वाली सब्जी मंडी और बहूबाजार-कर्बला चौक के बीच लगनेवाली सब्जी मंडी के लिए सुबह चार घंटे तक का समय निर्धारित िकया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement