रांची: विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अब राज्य सरकार द्वारा हर माह वेतन की राशि भेजेगी. इसके लिए विश्वविद्यालयों को पिछले माह का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना होगा. पूर्व में राज्य सरकार द्वारा दो किस्तों में विवि को राशि उपलब्ध करायी जाती थी. पहली किस्त में आठ माह की राशि व दूसरी किस्त में चार माह की राशि दी जाती थी. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार अब व्यवस्था बदलने जा रही है. इधर विवि के शिक्षकों को मार्च 2014 का वेतन अब तक नहीं मिला है, जबकि अप्रैल माह के 24 दिन गुजर गये हैं. शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने व सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है.
फुटाज के अध्यक्ष डॉ बब्बन चौबे ने कहा कि जनवरी व फरवरी माह का वेतन व पेंशन इनकम टैक्स में कट गया. विवि के अधिकारी देश-विदेश घूम रहे हैं, कुलपति इस दिशा में गंभीर नहीं हैं. विवि द्वारा राज्य सरकार से मिली राशि का समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा जाना भी दुखद है. कुलपति ने आश्वासन दिया था कि 20 अप्रैल तक वेतन का भुगतान हो जायेगा, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. इधर राज्य सरकार द्वारा भी अब तक राशि भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. डॉ चौबे ने कहा कि शिक्षकों की कई समस्याएं लंबित हैं. इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
30 को धरना प्रदर्शन
फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज), सेवानिवृत्त शिक्षक संघ, रूक्टा, रांची कॉलेज व पीजी शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संगठनों द्वारा 30 अप्रैल को दिन के 11 बजे से रांची विवि मुख्यालय में धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम तय है.