25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकल! जगह नहीं, इसलिए बोनट पर..

रांची: जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को राजेंद्र चौक के पास स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान आठ बसों की जांच हुई. बसों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे पाये गये. कई बच्चे बस में खड़े थे. संत थॉमस स्कूल व केराली स्कूल की बसों में छोटे-छोटे बच्चे बोनट पर बैठे हुए […]

रांची: जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को राजेंद्र चौक के पास स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान आठ बसों की जांच हुई. बसों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे पाये गये.

कई बच्चे बस में खड़े थे. संत थॉमस स्कूल व केराली स्कूल की बसों में छोटे-छोटे बच्चे बोनट पर बैठे हुए थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त दोनों स्कूलों के प्रबंधन को नोटिस जारी करने की बात कही. डीटीओ ने पाया कि बच्चे बस में खड़े थे लेकिन, शिक्षक सीट पर बैठे हुए थे. ज्यादातर स्कूल बसें 20-25 वर्ष पुरानी पायी गयीं. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी स्कूल प्रबंधन से वाहनों की निबंधन की तिथि और बसों में आने-जानेवाले बच्चों की संख्या की जानकारी मांगी जायेगी.

‘बेहतर होगा कि प्रबंधन से ही पूछें’
बसों की जांच के दौरान संत थॉमस स्कूल के बस में डीटीओ ने पाया कि बच्चे बोनट पर बैठे हुए थे लेकिन, शिक्षक सीट पर बैठे हुए थे. जब इस संबंध में डीटीओ ने पूछा कि आप सीट पर बैठे हैं और बच्चे बोनट पर बैठे हुए हैं. इस पर शिक्षक ने कहा कि सर, बेहतर होगा आप इस विषय में स्कूल प्रबंधन से ही पूछें. शिक्षकों ने कहा कि उन्हें भी ऐसा करना अच्छा नहीं लगता है.

‘रोज खड़े ही स्कूल जाते हैं’
जांच के दौरान जब डीटीओ ने बच्चियों से पूछा कि तुम लोग खड़ी क्यों हो? इस पर बच्चियों ने कहा कि सर! बैठने की सीट नहीं है इसलिए खड़े जा रहे हैं. बच्चियों का कहना था वे लोग इसी तरह रोज खड़े होकर ही स्कूल जाती हैं. बस में शायद ही बैठने को सीट मिलती है.

यह गंभीर बात है
यह गंभीर बात है कि स्कूल बसों में बच्चों को बैठने की जगह नहीं मिलती है. बच्चे खड़े ही स्कूल जाते हैं. स्कूल बसों की जांच जारी रहेगी.

राजेश कुमार, डीटीओ रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें