जानकारी के अनुसार घटना के दिन बच्ची रोते-रोते घर पहुंची़ उसका दर्द से बुरा हाल था. बच्ची ही हालत देखकर तत्काल ही उसकी मां उसे इलाज के लिए सीएचसी रातू लेकर पहुंची़ यहां जांच के बाद बताया गया कि उसके साथ किसी ने गलत हरकत की है.
पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि उसे घर के बगल में ही रहनेवाला सलेम ले गया था और उसके साथ गलत हरकत की़ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रातू पुलिस बुधवार को ही बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर हॉस्पिटल लेकर गयी़