18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश लागू होने से पहले ही जाम से मुक्त हुई लालपुर सब्जी मंडी, हरमू रोड अब भी बेहाल

मुख्यमंत्री रघुवर दास का आदेश मिलने के बाद राजधानी रांची की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. रांची नगर निगम की टीम सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटा रही है, पथ निर्माण विभाग सड़कों के गैरजरूरी कट बंद कर रहा है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस बिना […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास का आदेश मिलने के बाद राजधानी रांची की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. रांची नगर निगम की टीम सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटा रही है, पथ निर्माण विभाग सड़कों के गैरजरूरी कट बंद कर रहा है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस बिना परमिट के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची नगर निगम ने लालपुर की सब्जी मंडी के दुकानदारों के लिए समय निर्धारित किया है. हालांकि यह नियम एक दिसंबर से लागू होगा, लेकिन इसका असर अभी से ही दिखाई देने लगा है. बुधवार को लालपुर सब्जी मंडी में तनिक भी जाम नहीं लगा. उधर, हरमू रोड को अब तक जाम से मुक्ति नहीं मिल पायी है.
लालपुर सब्जी बाजार में दिखा रांची नगर निगम के निर्णय का असर
रांची नगर निगम में सभागार में मंगलवार काे हुई बैठक में लालपुर सब्जी मार्केट को केवल सुबह में चार घंटा (सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक) लगाने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, यह नियम एक दिसंबर से लागू होना है, लेकिन इसका असर बुधवार से ही दिखने लगा है. आम दिनों में लालपुर सब्जी मंडी में दुकानदार अपनी दुकानें सड़क से सटाकर लगाते थे. बुधवार को इन्होंने अपनी-अपनी दुकानें सड़क से दो फीट पीछे करके लगाया था. दुकान पीछे रहने के कारण इस सड़क पर न तो जाम लगा अौर न ही वाहनों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी हुई.

लालपुर सब्जी बाजार में कई दुकानदार नाली के ऊपर बने स्लैब पर अपनी दुकानें लगाते थे. बुधवार को निगम के इंफोर्समेंट अफसरों ने बाजार का निरीक्षण किया और दुकानदारों चेतावनी दी कि वे नाली पर अपनी दुकानें न लगायें. टीम कहा कि बहुत जल्द केवल सुबह छह से 10 बजे तक ही यह मार्केट लगाया जाना है. इसलिए सभी दुकानदार आनेवाले समय के लिए खुद को तैयार कर लें. नियम के लागू होने के बाद भी अगर कोई दुकानदार दुकान लगाता है, तो उसका सारा सामान जब्त लिया जायेगा.
कट बंद होने से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
रांची. हरमू रोड में लोगों को जाम से राहत नहीं मिल रही है. गाड़ीखान के पास लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. बुधवार को स्कूल जा रहे बच्चे अपनी साइकिल को उठाकर डिवाइडर पार करते दिखे. यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनकी सहायता कर रहे थे. किशोरगंज चाैक के पास दस फीट कट छोड़ा गया है, लेकिन उस कट को भी स्लाइडर बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया है. इससे भी लोगों को परेशानी हो रही है. बुधवार दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लोगों के साथ कई स्कूल बसें भी यहां जाम में फंसी रहीं. ऐसा नहीं कि ट्रैफिक पुलिस इस रोड में तैनात नहीं है, लेकिन वे भी जाम को नहीं संभाल पा रहे हैं. सड़कों पर खड़े बिजली के खंभे भी जाम को बढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों को स्कूल से लेेकर आनेवाले कुछ अभिभावक रॉन्ग साइड में वाहन घुसा देते हैं, जिसके कारण जाम कम होने के बजाय बढ़ता जाता है.
307 वाहनों से "80100 जुर्माना वसूला
रांची. राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर बुधवार को बिना परमिट के अॉटो एवं ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो कर रहे थे. वहीं गोंदा, जगन्नाथपुर, कोतवाली एवं लालपुर के थाना प्रभारी विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच कर रहे थे. अभियान के दौरान बिना परमिट के 34 अॉटो तथा बिना परमिट 24 ई-रिक्शा जब्त किया गया है. कुल 307 वाहनों से 80100 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग में पकड़े गये 15 लोगों की सीसीआर में पुलिस अधीक्षक यातायात ने काउंसिलिंग की. साथ ही उन्हें यातायात जागरूकता से संबंधित फिल्म दिखायी गयी.
ट्रैफिक की सुगमता के लिए कट बंद किये गये : उपायुक्त
रांची. उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक की सुगमता व जाम की समस्या से निबटने के लिए सड़कों के कट बंद किये जा रहे हैं. वे बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार को ट्रैफिक को-अॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी. उसमें उपस्थित लोगों से सुझाव लिया गया था. ट्रैफिक प्लान में प्राप्त सुझाव के संशोधन किया गया है. उसके अनुसार कार्य किया जा रहा है. प्रमुख चौक-चौराहे पर हाइ रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. यह कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा. कैमरा लग जाने के बाद ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों के खिलाफ अॉनलाइन चालान जेनरेट होगा, जो उनके पता पर भेजा जायेगा.
अरगोड़ा कटहल मोड़ मार्ग चापू टोली तक हुआ वन-वे
रांची. अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक जानेवाली सड़क को चापू टोली तक वन-वे कर दिया गया है. अब अरगोड़ा से कटहल मोड़ जानेवाले वाहन चापू टोली होकर कटहल मोड़ तो जा सकते हैं. लेकिन, कटहल मोड़ से वापस आने वाले वाहनों को चापू टोली के सामने बायें मुड़ना होगा. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया. जारी आदेश के मुताबिक कटहल मोड़ से आनेवाले वाहनों को चापू टोली से बायें मुड़ कर बीजेपी ऑफिस के समीप निकालना होगा. वन-वे व्यवस्था को कड़ाई से लागू कराने के लिए नगर आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया है.
रांची पुलिस ने शुरू की नोटिस भेजने की कार्रवाई
रांची. रांची पुलिस ने सड़क के किनारे अवैध रूप वाहन, दुकान और अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी लोगों को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटा लेने को कहा है. नहीं हटाने पर पुलिस उनके खिलाफ न्यायालय में मामला चलाने के लिए रिपोर्ट भेजेगी.
फ्लाई अोवर के लिए दो-तीन माह में जमीन का अधिग्रहण
उपायुक्त ने बताया कि कांटाटोली फ्लाई अोवर व हरमू रोड फ्लाइ अोवर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. कांटाटोली के लिए दो माह में अधिग्रहण कार्य पूरा हो जायेगा. हरमू फ्लाई अोवर के लिए जमीन अधिग्रहण में कुछ अधिक समय लगेगा. स्मार्ट रोड के लिए भी भूमि अधग्रिहण का काम अंतिम चरण में है. अगरोड़ा-कटहल मोड़ सड़क के चाैड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. यह शीघ्र पूरा हो जायेगा. भूमि का मूल्यांकन किया जा रहा है. 200-250 करोड़ रुपये अधिग्रहण पर खर्च होंगे. इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति लेनी होगी. जनवरी से मुआवजा भुगतान होने लगेगा. समाहरणालय के निकट प्रस्तावित नगर निगम मुख्यालय की जमीन पर बने मंदिर को शीघ्र ही शिफ्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें