श्री लोहानी एलजी स्पेशल (विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन) ट्रेन से निरीक्षण करेंगे. सुबह 9.30 बजे धनबाद से उनकी यात्रा शुरू होगी. दोपहर 1.30 बजे टोरी पहुंचेंगे. टोरी पहुंचने के बाद टोरी-शिवपुर नयी लाइन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे टोरी से विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन ट्रेन से निरीक्षण करते हुए पतरातू पहुंचेंगे. पतरातू में शाम 4.30 बजे डीजल सेड और रनिंग रूम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद रांची आयेंगे.
रांची में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संभवत: रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे व पत्रकारों से बातचीत करेंगे. वह सीएम से भी मिलेंगे. शुक्रवार को सुबह विमान से दिल्ली रवाना होंगे.