23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रांची आयेंगे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी

रांची. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी गुरुवार को पहली बार रांची आयेंगे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है. श्री लोहानी धनबाद से टोरी लाइन का निरीक्षण करेंगे. उनके साथ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अलावा इसीआर के जीएम सहित अन्य अधिकारी साथ में होंगे. श्री लोहानी एलजी स्पेशल […]

रांची. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी गुरुवार को पहली बार रांची आयेंगे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है. श्री लोहानी धनबाद से टोरी लाइन का निरीक्षण करेंगे. उनके साथ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अलावा इसीआर के जीएम सहित अन्य अधिकारी साथ में होंगे.

श्री लोहानी एलजी स्पेशल (विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन) ट्रेन से निरीक्षण करेंगे. सुबह 9.30 बजे धनबाद से उनकी यात्रा शुरू होगी. दोपहर 1.30 बजे टोरी पहुंचेंगे. टोरी पहुंचने के बाद टोरी-शिवपुर नयी लाइन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे टोरी से विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन ट्रेन से निरीक्षण करते हुए पतरातू पहुंचेंगे. पतरातू में शाम 4.30 बजे डीजल सेड और रनिंग रूम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद रांची आयेंगे.

रांची में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संभवत: रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे व पत्रकारों से बातचीत करेंगे. वह सीएम से भी मिलेंगे. शुक्रवार को सुबह विमान से दिल्ली रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें