रांची : एमबीबीएस की 250 सीट के लिए स्वास्थ्य विभाग व रिम्स प्रबंधन तैयारी में जुट गया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग सुधीर त्रिपाठी ने रिम्स निदेशक व भवन निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने को कहा है. सचिव ने रिम्स परिसर में तैयार हो रहे सभी […]
रांची : एमबीबीएस की 250 सीट के लिए स्वास्थ्य विभाग व रिम्स प्रबंधन तैयारी में जुट गया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग सुधीर त्रिपाठी ने रिम्स निदेशक व भवन निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने को कहा है. सचिव ने रिम्स परिसर में तैयार हो रहे सभी भवनाें के लिए समय सीमा निर्धारित की है.
100 बेड के ऑप्थमोलोजिकल इंस्टीट्यूट के लिए 31 दिसंबर 2017, ट्रॉमा सेंटर को 31 मार्च 2018, एकेडमिक ब्लॉक के लिए 31 मार्च 2019, लाइब्रेरी एंड टीचिंग ब्लॉक के लिए 31 मार्च 2019 की समय सीमा निर्धारित की गयी है. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने एमबीबीएस की 150 से 250 सीट करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय व एमसीआइ को भेजा है. आधारभूत संरचना के साथ-साथ मैन पावर की कमियां भी दूर की जा रही हैं.
निदेशक को महीने में दो बार बैठक करने का निर्देश : अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव को महीने में दो बार बैठक करने को कहा है. हर महीने के 15 व 30 तारीख को बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करनी है. समीक्षा बैठक की जानकारी से विभाग को भी अवगत करना है.
एमबीबीएस की 250 सीट के लिए तैयारी चल ही है. स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में आधारभूत संरचना के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है. हम समीक्षा बैठक कर कार्य की प्रगति के बारे में पता करेंगे. उम्मीद है कि अगले सत्र में 250 सीट मिल जायेगी.
डाॅ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स