रांची. एफआइआइटी जेईई टैलेंट रिवार्ड परीक्षा 24 दिसंबर को देश भर के 200 से ज्यादा शहरों में आयोजित की जायेगी. एफआइअाइटी जेईई के निदेशक आरएल त्रिखा ने कहा कि यह एक मुश्किल परीक्षा है. इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए सही तैयारी, मार्गदर्शन और सहायता चाहिए. एफआइआइटी जेईई के प्रोग्राम कक्षा छह से शुरू होते हैं.
यदि छात्र शुरुआत में ही आइआइटी या इंजीनियरिंग को अपना लक्ष्य बना लें, तो वे कम दबाव में अपने व्यक्तित्व को बेहतर बना सकते हैं. यह परीक्षा कक्षा पांच से 10 और वर्ष 2017 में 11वीं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए है.
इस परीक्षा के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2017 है. पंजीयन शुल्क 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक है, जो कि छात्र कब पंजीयन कर रहे हैं, उस पर निर्भर करता है. छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में से किसी भी विकल्प के जरिए पंजीयन करा सकते हैं. परीक्षा का परिणाम पांच जनवरी 2018 से घोषित किया जायेगा.