बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि संत पौलुस के अनुसार मसीही जीते हैं तो ख्रीस्त के लिए और मरते हैं तो ख्रीस्त के लिए़ लोगों की कमर कसी रहे और उनका दीपक जलता रहे़ फादर लॉरेंस ने यही किया़ उन्होंने साधारण और समर्पण का जीवन जिया.
Advertisement
ख्रीस्त के लिए जीने और मरने की प्रेरणा देते हैं मसीही : बिशप
रांची : निर्मला स्कूल, सामलौंग के प्राचार्य सह आरसी चर्च के सहायक पल्ली पुरोहित फादर लॉरेंस डुंगडुंग का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया़ निर्मला चर्च, सामलौंग में उनके लिए हुई अंतिम मिस्सा में मुख्य अनुष्ठाता कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने प्रार्थना की, कि जो शरीर क्षीण दशा में दफनाया जा रहा है, उसे ईश्वर […]
रांची : निर्मला स्कूल, सामलौंग के प्राचार्य सह आरसी चर्च के सहायक पल्ली पुरोहित फादर लॉरेंस डुंगडुंग का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया़ निर्मला चर्च, सामलौंग में उनके लिए हुई अंतिम मिस्सा में मुख्य अनुष्ठाता कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने प्रार्थना की, कि जो शरीर क्षीण दशा में दफनाया जा रहा है, उसे ईश्वर पुनरुत्थान के दिन जीवित रखे़ं उन्हें संतों की संगति में रखें और वे सब संतों के साथ अनंत जीवन प्राप्त करे़ं.
पुरोहितीय जीवन में विश्वस्त रहे और साहस का जीवन बिताया़
हुलहुंडू कब्रिस्तान में हुआ दफन : मिस्सा के बाद स्व फादर का पार्थिव शरीर हुलहुंडू स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया़ सामलौंग से शव वाहन के आगे मोटरसाइकिलों का जुलूस था़ अंतिम संस्कार में फादर सेबेस्टियन तिर्की, फादर नेलसन बारला, फादर हिलारियुस कुल्लू, फादर सिप्रियन कुल्लू, फादर अशोक कुजूर, बड़ी संख्या में धर्मसमाजी, फादर लॉरेंस के माता-पिता, रिश्तेदार और सैकड़ों मसीही शामिल हुए़ फादर लॉरेंस का निधन इलाज के क्रम में सोमवार को हुआ था़ वह शुक्रवार की सुबह निर्मला स्कूल के सामने मोटर साइकिल से सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आती ट्रक की चपेट में आ गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement