रांची: राज्य के स्कूलों में बच्चे अब मध्याह्न भोजन के लिए प्रतिदिन घर से थाली लेकर नहीं आयेंगे. बच्चों को भोजन के लिए मिलनेवाली थाली विद्यालय में ही रखी जाये. यह निर्देश शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक में दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे मध्याह्न भोजन के लिए […]
रांची: राज्य के स्कूलों में बच्चे अब मध्याह्न भोजन के लिए प्रतिदिन घर से थाली लेकर नहीं आयेंगे. बच्चों को भोजन के लिए मिलनेवाली थाली विद्यालय में ही रखी जाये. यह निर्देश शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक में दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे मध्याह्न भोजन के लिए घर से थाली लेकर नहीं आये, इस संबंध में विभाग के स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जाये. शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए बच्चों को पाठ्य पुस्तक समय पर उपलब्ध कराने को कहा गया. शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा एक से आठ के सभी बच्चों को व कक्षा नौ से 12 वीं तक की छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध करायी जाती है.
शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले दिन से बच्चों को किताब उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाये.
शिक्षा मंत्री ने जिलों में निर्माणाधीन छात्रावास का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रावास का निर्माण चयनित स्थल पर हो रहा है. बैठक में चयनित हाइस्कूल में कंप्यूटर शिक्षा व 55 हाइस्कूल में व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मिलनेवाले अनुदान का वितरण जल्द करने का निर्देश दिया गया. स्कूल अवधि के दौरान शिक्षक को किसी बैठक या विभागीय कार्य से नहीं बुलाने को कहा गया. बैठक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
टोल फ्री नंबर का करें प्रचार-प्रसार
शिक्षा मंत्री ने विभाग ने जारी टोल फ्री नंबर 18003456542 व 18003456544 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. इस नंबर लोग अपनी शिकायत व सुझाव दर्ज करा सकें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया. उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा पूर्व में टोल फ्री नंबर जारी किया गया था.