23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक रूल तोड़ने में 316 धरे गये, ” 82400 जुर्माना भरा

रांची : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कुल 316 वाहन पकड़े गये, जिनसे 82,400 रुपये की जुर्माना वसूला गया. जुर्माने की वसूली कैशलेस हुई और दोषी लोगों का ई-चालान काटा गया, जिसे उनके मोबाइल फोन पर भेज दिया गया. चेकिंग के दौरान 14 वीडियो […]

रांची : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कुल 316 वाहन पकड़े गये, जिनसे 82,400 रुपये की जुर्माना वसूला गया. जुर्माने की वसूली कैशलेस हुई और दोषी लोगों का ई-चालान काटा गया, जिसे उनके मोबाइल फोन पर भेज दिया गया. चेकिंग के दौरान 14 वीडियो कैमरों से वीडियोग्राफी की गयी. साथ ही 40 बटन कैमरे से भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही थी, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक बात या अवैध वसूली न हो सके.

वाहनों की जांच बरियातू थाना के समीप, प्लाजा चौक, कांटाटोली चौक, मिशन चौक, बिग बाजार, प्लाजा चौक, मुंडा चौक, सुजाता चौक, अलबर्ट एक्का चौक, जगन्नाथपुर थाना के पास, न्यू मार्केट के समीप, पिस्का मोड़ और अन्य स्थानों पर हुई. इस दौरान डीएसपी दिलीप खलखो, राधा प्रेम किशोर, ट्रैफिक लालपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार, चुटिया थाना प्रभारी मंजू कुजूर, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सक्रिय रहे.

अभियान के दौरान बिना परमिट के ऑटो, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना लाइसेंस के वाहन चलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. अभियान में बिना परमिट के 37 ऑटो और 12 ई-रिक्शा जब्त किये गये और उनसे जुर्माना वसूला गया. सिटी कंट्रोल रूम के हॉल में ट्रैफिक रूल तोड़नेवाले 50 लोगों की काउंसलिंग ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह व डीएसपी दिलीप खलखो ने की और जुर्माना वसूला.

परिवार की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सराहा
कांटाटोली चौक पर रेड सिग्नल के दौरान बाइक सवार एक दंपती रुका हुआ था. परिवार की सुरक्षा को देखते हुए दंपती ने अपने बच्चे को भी हेलमेट पहना रखा था. ट्रैफिक पुलिस परिवार की सुरक्षा का खयाल रखने के लिए उनकी सराहना की. साथ ही दूसरे लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी. वहां तैनात ट्रैफिक अफसर देवेंद्र सिंह ने उस बच्चे को बड़े लोगों को हेलमेट पहनने की लिए प्रेरित करने के लिए मनपसंद चाॅकलेट देकर पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें