रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को बाजार समिति में व्याप्त अनियमितता का मामला सामने आया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड में विभिन्न बाजार समितियों की सभी दुकानों की 15 दिनों में समीक्षा करने का निर्देश दिया है. गलत तरीके से आवंटित की गयी दुकानों का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया है. ऐसी दुकानें जरूरतमंद लोगों को देने को कहा.
दरअसल, सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में धनबाद निवासी संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि बाजार समिति में दुकान आवंटित करने के लिए उससे तीन लाख रुपये घूस मांगी गयी. रिश्वत की रकम नहीं देने पर दुकान आवंटित नहीं हो रही है. घूस लेकर ऐसे लोगों को तीन-तीन दुकानें आवंटित कर दी गयी हैं, जिनके पास पहले से 16 दुकानें हैं. बाजार समिति में एक आदमी के पास 20 दुकानें हैं.
पिछले साल अप्रैल में दिया था आवेदन : संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह फल विक्रेता है. बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार समिति में दुकान के लिए पिछले साल अप्रैल में आवेदन दिया था. दो मई 2016 को बाजार समिति के सचिव शिवजी तिवारी ने लाइसेंस निर्गत किया. पर दुकान आवंटित करने के लिए आवश्यक 20 हजार की सिक्यूरिटी डिपोजिट के बदले तीन लाख रुपये की मांग की. घूस की रकम देने में असमर्थता जताने पर दुकान आवंटित नहीं की.
इसकी शिकायत जब तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी महेश प्रसाद संथालिया से शिकायत की, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप खुद अपने स्तर से शिवजी तिवारी को मैनेज कर लीजिए, सब जगह चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. इसके बाद तीन मई 2017 को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश प्रसाद से शिकायत की, पर उन्होंने भी कहा कि बिना पैसे के काम नहीं होते हैं. आप दौड़ते रहिए, दुकान आवंटित नहीं होगी. इसके बाद एसएसपी मनोज रतन चौथे से मामले की शिकायत की. उन्होंने एसडीओ को नियमानुसार दुकान आवंटित करने की बात कही. इसके बाद मुझसे प्लेटफॉर्म के लिए 30 हजार रुपये लिये गये. इस संबंध में जब पूछा गया, तो कहा गया कि मुख्यालय स्तर पर पूजा सिंघल से बात हो गयी है, जल्द काम हो जायेगा.
हर काम की जिम्मेदारी तय हो
जनसंवाद कार्यक्रम में संजीव कुमार की शिकायत सुनने के बाद वहां मौजूद कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि उन्हें भी सूचना मिली है. जल्द ही जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी. इस पर मुख्यमंत्री ने पूजा सिंघल को बाजार समिति की सभी दुकानों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. कहा : हर काम की जिम्मेदारी तय करें. हर काम की समय सीमा हो. कार्यक्रम में कुल 19 शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
- गरीबों के बीच झारक्राफ्ट से निर्मित नौ लाख कंबल का वितरण किया जायेगा. उपायुक्त कंबल का वितरण करायें. जिलों में अलाव की भी व्यवस्था की जाये
- स्कूलों व अस्पतालों में छोटी-मोटी टूट-फूट की मरम्मत उपायुक्त फंड से करायी जाये
- दिव्यांग व विधवा पेंशन को लेकर उपायुक्त जिलों में एक-दो दिन कैंप लगायें. अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को आमंत्रित करें
- धनबाद के फल विक्रेता संजीव कुमार ने की थी शिकायत
- बरवाअड्डा बाजार समिति में लाइसेंस निर्गत, पर दुकान के लिए मांगी गयी रिश्वत
- शिकायत पर तत्कालीन एसडीओ ने कहा, सब जगह चढ़ाना पड़ता है चढ़ावा
- बाद में आये दूसरे एसडीओ ने भी कहा, बिना पैसे के काम नहीं होते
सीएम ने कृषि सचिव को दिया आदेश
- सभी बाजार समिति की दुकानों की 15 दिन में समीक्षा करें
- गलत आवंटन मिलने पर दुकानों का लाइसेंस रद्द करें
- इन दुकानों का आवंटन जरूरतमंदों को करें