पटना/रांची : पूर्वोत्तर मॉनसून के कारण पिछले हफ्ते कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हुई जिस कारण पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कश्मीर और शिमला में भी बर्फबारी जारी है जिसके कारण उत्तर भारत में ठंड बढ़ गयी है. यदि झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो यहां 29 नवंबर यानी बुधवार को धूप खिली रहेगी और तापमान 13 डिग्री से 25 डिग्री के बीच गोते खाएगा.
धनबाद में आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा. देवघर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा. यदि बात बिहार की करें तो राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा, साथ ही यहां हल्के बादल छाये रहने की उम्मीद है. मुजफ्फरपुर का भी तापमान 27 डिग्री और 14 डिग्री के बीच ही गोते खाते रहेगा. बात भागलपुर की करें तो यहां का अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा.
बिहार के शहर गया में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा.इधर, कम दृश्यता के कारण दिल्ली में 25 ट्रेनें लेट हो गयीं जबकि 12 ट्रेनों का समय बदला गया है. यही नहीं 1 ट्रेन रद्द भर हुई है.