21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंड माइन को कवच बना कर लंबे समय से डेरा जमाये हुए हैं दोनों नक्सली, बूढ़ा पहाड़ पर छिपा है अरविंद जी और सुधाकरण

रांची : लातेहार और गढ़वा जिला, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और यूपी के सोनभद्र के इलाके से सटा है बूढ़ा पहाड़. नक्सलियों का गढ़ के रूप में चर्चित इस पहाड़ को प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य अरविंद जी और सुधाकरण लंबे समय से अपना ठिकाना बनाये हुए है. इस क्षेत्र को जानने वाले […]

रांची : लातेहार और गढ़वा जिला, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और यूपी के सोनभद्र के इलाके से सटा है बूढ़ा पहाड़. नक्सलियों का गढ़ के रूप में चर्चित इस पहाड़ को प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य अरविंद जी और सुधाकरण लंबे समय से अपना ठिकाना बनाये हुए है.


इस क्षेत्र को जानने वाले बताते हैं कि फिलवक्त अरविंद और सुधाकरण बूढ़ा पहाड़ के ऊपरी हिस्से में स्थित जोंको नाले के क्षेत्र में विशेष बंकर बना रह रहा है. क्योंकि जोंको नाला क्षेत्र के चारों ओर माओवादियों ने लैंड माइन बिछा रखा है. यही वजह है कि बूढ़ा पहाड़ का दुर्गम क्षेत्र अब भी नक्सलियों के लिए सेफ और पुलिस के लिए चुनौती का सबब बना हुआ है. पिछले 22 दिनाें से जारी नक्सल अभियान के बाद एक टीम वापस लौटी है, तो दूसरी टीम अभियान में फिर से जुट गयी है. झारखंड पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ के कुजरूम, तिसिया, करमडीह, लाटू, चेमो, पिपराढ़ाबा व सानिया में और छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस चेरहू, बहागढ़, नवाटोली, पुंदाग और बूढ़ा ग्राम में अस्थाई पिकेट बना कर नक्सलियों की घेराबंदी किये हुए है.

उल्लेखनीय है कि अरविंद जी 2011 में और मार्च 2016 में सुधाकरण पत्नी नीलिमा के साथ लातेहार आया था. इसके बाद इन लोगों ने कई वारदातों को अंजाम दिया. लेकिन पुलिसिया अभियान बढ़ जाने के कारण दोनों लातेहार से नहीं निकल पा रहे हैं. दोनों पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम है.

आइजी अभियान ने सीरियल ब्लास्ट की जांच का दिया आदेश
इधर, बूढ़ा पहाड़ पर गुरुवार को हुए सीरियल ब्लास्ट की जांच का आदेश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. यह जानकारी आइजी अभियान आशीष बत्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें