कहा गया है कि सिंधिया ब्रदर्स वर्षों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं. इनके द्वारा निर्मित जहरीली शराब के सेवन के लोग शिकार हुए. सिंधिया ब्रदर्स द्वारा बनायी गयी शराब की सप्लाई तरुण दास और अन्य करते थे. इनके द्वारा डोरंडा क्षेत्र में जैप वन कर्मी गौतम थापा, उमेश गुरुंग, इंद्रभान थापा और अन्य दुकानदारों को शराब सप्लाई किया जाता था. जोरार में वर्षों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था.
Advertisement
मानवाधिकार आयोग को उत्पाद विभाग ने सौंपी रिपोर्ट
रांची : जहरीली शराब से रांची के डोरंडा और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लोगों की हुई मौत के मामले में उत्पाद विभाग ने राज्य मानवाधिकार आयोग को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस मामले में आयोग द्वारा निर्णय लिया जाना बाकी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक घटना के लिए सिंधिया ब्रदर्स, जैप कर्मी और […]
रांची : जहरीली शराब से रांची के डोरंडा और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लोगों की हुई मौत के मामले में उत्पाद विभाग ने राज्य मानवाधिकार आयोग को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस मामले में आयोग द्वारा निर्णय लिया जाना बाकी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक घटना के लिए सिंधिया ब्रदर्स, जैप कर्मी और स्थानीय पुलिस को जवाबदेह बताया गया है.
नामकुम और डोरंडा क्षेत्र के उत्पाद विभाग के कनीय पदाधिकारियों के अलावा गौतम थापा, उमेश गुरुंग, इंद्रभान थापा, विनोद साहू, किशोर दास, परमेश्वर महतो को भी किसी न किसी रूप में जवाबदेह बताया गया है. उक्त लोगों की संलिप्तता प्रारंभिक तौर पर विभागीय पदाधिकारियों के अलावा पुलिस और जैप के अफसरों के बयान के आधार पर पायी गयी है. इस मामले की पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही वास्तव में कौन-कौन वारदात के लिए जिम्मेदार हैं, इसका पता चल सकेगा. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि नामकुम थाना के कर्मियों की मिलीभगत के बिना अवैध शराब का कारोबार संभव प्रतीत नहीं होता है. जैप के एक जवान दीपक ने 21 अगस्त को जैप परिसर में अवैध शराब बिक्री की सूचना डोरंडा के थाना प्रभारी को दी थी. मामले में अवैध शराब लदा मारुति वैन, चालक सुमित पूर्ति और प्रीतम सिंह नामक व्यक्ति को पकड़कर डोरंडा पुलिस के हवाले किया गया था. लेकिन थाना द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. घटना के समय पदस्थापित और घटना में निलंबित थानेदार और एक सहायक उप निरीक्षक की लापरवाही भी सामने अायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement