जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अोवरब्रिज के नीचे से निवारणपुर, अनंतपुर होकर स्टेशन जानेवाली सड़क को दुरुस्त करने के लिए कहा था, ताकि मेन रोड से भीड़-भाड़ कम किया जा सके. रेलवे की अोर से भी पिछले कई साल से रेलवे कॉलोनी साइट में सभी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी, लेकिन अब तक यहां सुविधा बहाल नहीं हो सकी है. जिससे स्टेशन जानेवाले लोगों को अनावश्यक घूम कर जाना पड़ रहा है. फिलहाल यहां एक फुटब्रिज है, जिससे होकर कुछ यात्री आना-जाना कर रहे हैं.
Advertisement
रेलवे कॉलोनी साइट से जल्द शुरू होगा रेल टिकट काउंटर
रांची: रांची रेलवे कॉलोनी साइट से रेल यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. यहां टिकट घर से लेकर अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि यात्रियों को इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर नहीं जाना पड़े. इससे अोवरब्रिज, मेन रोड व स्टेशन रोड जानेवाले यात्रियों का दबाव कम होगा. मालूम हो कि इस साइट के […]
रांची: रांची रेलवे कॉलोनी साइट से रेल यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. यहां टिकट घर से लेकर अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि यात्रियों को इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर नहीं जाना पड़े. इससे अोवरब्रिज, मेन रोड व स्टेशन रोड जानेवाले यात्रियों का दबाव कम होगा. मालूम हो कि इस साइट के विकास व यात्री सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकतर यात्री मुख्य प्रवेश द्वार से ही स्टेशन की अोर जा रहे हैं. इस वजह से मेन रोड व अन्य संबंधित सड़कों पर दबाव बढ़ गया है.
टेंडर जारी किया गया : इस कार्य के लिए रेलवे की अोर से टेंडर जारी कर दिया गया है. दो करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन जानेवाली सड़क बनेगी. इसके अलावा स्टेशन भवन, टिकट काउंटर, फुट अोवरब्रिज का विस्तार किया जायेगा, पार्किंग एरिया बनाया जायेगा. यह काम अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है.
क्या फायदा होगा : डोरंडा, हिनू, एचइसी, नामकुम, रेलवे कॉलोनी, निवारणपुर, अनंतपुर सहित अन्य बड़े इलाके में रहनेवाले लोगों को स्टेशन जाने के लिए मेन रोड अोवरब्रिज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सरकार को क्या-क्या करना होगा : अोवरब्रिज के नीचे से होते हुए स्टेशन जानेवाली सड़क का चौड़ीकरण करवाना होगा, ताकि इस रोड में जाम की समस्या न उत्पन्न हो. वहीं अनंतपुर में पुलिया को भी चौड़ा करना पड़ेगा, ताकि एक साथ कई वाहन आसानी से आ-जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement