21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी का महत्व समझें धरतीपुत्र : निदेशक

रांची : समेति के निदेशक सुभाष सिंह ने कहा है कि किसानों को मिट्टी का महत्व समझना चाहिए. इसके लिए किसानों को जागरूक करने की जरूरत है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. श्री सिंह शनिवार को रामकृष्ण मिशन सभागार में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने […]

रांची : समेति के निदेशक सुभाष सिंह ने कहा है कि किसानों को मिट्टी का महत्व समझना चाहिए. इसके लिए किसानों को जागरूक करने की जरूरत है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. श्री सिंह शनिवार को रामकृष्ण मिशन सभागार में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का निर्णय लिया है. कृषि के साथ अन्य गतिविधियों को जोड़ कर हम तय समय से पहले किसानों की आय दोगुनी कर सकते हैं.
हर स्कीम की जानकारी दें: जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि चालू रबी मौसम में भी राज्य सरकार कई स्कीम चला रही है. इससे किसानों को अवगत कराने की जरूरत है. धान अधिप्राप्ति के लिए अब तक 31 केंद्र खोले गये हैं. किसानों को 17 रुपये के समर्थन मूल्य पर धान बेचना है. धान अधिप्राप्ति के और अधिक केंद्र खोले जायेंगे. जिन किसानों ने निबंधन नहीं कराया है, उनका ऑनस्पॉट निबंधन भी होगा. खरीफ में जिन किसानों के फसल को नुकसान हुआ है, वे मुआवजा के लिए दावा कर सकते हैं.

रबी में भी किसानों के फसल का बीमा कराना है. एक-एक प्रखंड में एक-एक हजार केसीसी जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल पांच प्रखंड में सिंगल विंडो सिस्टम काम कर रहा है. जल्द ही सभी 18 प्रखंडों में सिंगल विंडो सिस्टम खुल जायेंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार ने कहा कि किसानों को बिचौलियाें से बचाना है. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अरुण कुमार ने विभाग के स्कीम की जानकारी दी. संचालन एस बाड़ा ने किया.

रबी में बीमा
फसल बीमित राशि बीमा राशि
गेहूं 22637 340
चना 16555 249
सरसों 12462 187
आलू 58648 2200
(नोट : राशि प्रति एकड़ में)
रांची में फसल आच्छादन लक्ष्य
फसल लक्ष्य (हेक्टेयर में)
गेहूं 15000
मक्का 3000
चना 11000
मसूर 4000
मटर 10100
अन्य दलहन 1200

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें