27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी शादी की सूचना मिली तो पति पर दर्ज कराया केस

हटिया : पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील सीडी बनाने के आरोप में गिरफ्तार सेक्टर दो निवासी पति सुजीत कुमार को जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत मेें जेल भेज दिया. महिला ने पति, ससुर और देवर सहित अन्य लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील सीडी बनाने के आरोप में गुरुवार की रात जगन्नाथपुर […]

हटिया : पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील सीडी बनाने के आरोप में गिरफ्तार सेक्टर दो निवासी पति सुजीत कुमार को जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत मेें जेल भेज दिया. महिला ने पति, ससुर और देवर सहित अन्य लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील सीडी बनाने के आरोप में गुरुवार की रात जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
क्या है मामला : शुक्रवार को जब जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने घटना की जांच की, तब पता चला कि आरोप लगाने वाली महिला की शादी पूर्व में 8 अप्रैल 2007 को सेक्टर दो निवासी कमल ठाकुर से हुई थी. दोनों वर्ष 2013 तक साथ में रहे. उसके बाद अनबन हुई तो महिला ने पति के खिलाफ बांका न्यायालय में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था.
मामला अभी न्यायालय में चल रहा है. इसके बाद वाट्सएप के जरिये अप्रैल 2016 में महिला का संपर्क सुजीत कुमार से हुआ था. बातचीत के क्रम में दोनों एक-दूसरे के नजदीक आये. फिर एक दिन सुजीत पटना जाकर महिला से मिला और वर्ष 2016 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. किसी को शादी की जानकारी नहीं होने के कारण समारोह में दोनों परिवार के सदस्य शामिल नहीं हुए थे. शादी के बाद कुछ दिनों तक संबंध ठीक रहा, लेकिन बाद में रिश्ते में दरार आ गयी. बताया जाता है कि सुजीत महिला को कभी भी सेक्टर 2 स्थित अपने आवास पर लेकर नहीं आया था.
वह उससे मिलने के लिए पटना जाता था. इसी दौरान सुजीत कुमार की शादी सिमडेगा में तय हो हो गयी. इस बात की जानकारी महिला को मिली तो वह रांची आयी और जगन्नाथपुर थाने प्राथमिकी दर्ज करायी. उसकी मां पाकुड़ में कल्याण विभाग में क्लर्क है. महिला कभी पाकुड़, कभी बांका, तो कभी भागलपुर में रहती है. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि जब महिला कभी रांची आयी ही नहीं, तब उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कब हुआ. ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें