रांचीः हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027) में किसी भी श्रेणी में बर्थ खाली नहीं है. इससे यात्री परेशान हैं. लग्न के कारण यात्रियों को दूसरे शहर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. एसी टू में 31 मई तक सीट उपलब्ध नहीं है.
तीन जून से सीटें उपलब्ध है. एसी थ्री में भी यही स्थिति है. 16 जून तक वेटिंग लिस्ट है. 17 से बर्थ उपलब्ध है, जबकि अभी स्कूलों में गरमी की छुट्टी भी नहीं हुई है. स्लीपर क्लास की स्थिति और भी खराब है. इसमें 20 मई तक प्रतिदिन 50 से ऊपर वेटिंग लिस्ट है. दो जून तक वेटिंग की सूची है. तीन जून से सीटें उपलब्ध है. यात्रियों के पास एकमात्र विकल्प तत्काल टिकट है.
क्यों है समस्या : ट्रेन में कोच की संख्या कम है. इससे यात्रियों को परेशानी होती है. अनेक एसोसिएशन ने कई बार कोच बढ़ाने की मांग भी की, लेकिन स्थिति नहीं बदली. ट्रेन में 14 कोच हैं. इसमें एसी थ्री व एसी टू एक-एक, स्लीपर चार व सामान्य श्रेणी के छह कोच शामिल हैं.