रांची कैपिटल डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि महाअष्टमी की झांकी के दिन के सुरक्षा कारणों से बिजली काटी गयी थी. झांकी की ऊंचाई काफी थी. कोतवाली थाना प्रभारी ने भी भीड़ व दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बिजली काटने का आग्रह किया था. यही वजह है कि उस दिन बिजली काटी गयी थी. भूलवश बिजली काटने की बात पूरी तरह गलत है.
गौरतलब है कि बिजली काटने के विरोध में रामनवमी श्रृंगार समिति व महावीर मंडल के लोगों ने 22 अप्रैल को धरना दिया था. धरना स्थल पर रांची के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी भी गये थे. इसमें सहमति बनी कि अगले वर्ष से झांकी की ऊंचाई कम रखी जायेगी और बिजली विभाग बिजली नहीं काटेगा.
क्या है मामला
श्री महावीर मंडल द्वारा महाअष्टमी के अवसर पर निकाली गयी झांकी के दिन बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी थी. इससे झांकी के दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई थी. श्री महावीर मंडल के पदाधिकारियों के अनुसार अब तक झांकी के दिन बिजली नहीं काटी गयी. ऐसा जान-बूझकर किया गया. इसके विरोध में 22 अप्रैल को धरना भी दिया गया.