Advertisement
250 की आबादी वाले गांव सड़क से जुड़ेंगे
43 सड़क व नौ पुलों को स्वीकृति रांची : राज्य के 250 की आबादी वाले गांव भी अब सड़क से जुड़ेंगे. इन गांवों को जोड़ने के लिए 43 सड़कों व नौ पुलों की योजनाअों की स्वीकृति देने पर सहमति हो गयी है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक […]
43 सड़क व नौ पुलों को स्वीकृति
रांची : राज्य के 250 की आबादी वाले गांव भी अब सड़क से जुड़ेंगे. इन गांवों को जोड़ने के लिए 43 सड़कों व नौ पुलों की योजनाअों की स्वीकृति देने पर सहमति हो गयी है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस पर सहमति जतायी है.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय अधिकारियों के साथ ही नेशनल रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी के वरिष्ठ अफसरों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. राज्य से ग्रामीण विकास सचिव अविनाश कुमार के नेतृत्व में झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम दिल्ली गयी थी. वहां बैठक में पीएमजीएसवाइ से संबंधित झारखंड के प्रस्ताव पर विस्तार से विचार किया गया.
इस बार राज्य सरकार ने ऐसी योजनाअों को प्रस्ताव में शामिल किया था, जो छोटे गांवों को दूसरे गांवों से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण हैं. पहले भी 250 की आबादी वाले गांवों को जोड़ने वाली सड़क योजनाअों की स्वीकृति मिली थी. इनमें से कुछ योजनाअों पर काम भी शुरू हुआ है, लेकिन इस बार शेष बची सड़क योजनाअों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कराया गया था. स्वीकृत योजनाअों के बन जाने से कई गांव सड़क मार्ग से जुड़ जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement