Advertisement
आत्महत्या की धमकी देने के मामले में जांच कमेटी बनी
रांची : रिनपास के निदेशक व विभागाध्यक्ष से परेशान शोधार्थी मिनकेश चौधरी ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी. रिनपास के निदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है. इस कमेटी के अध्यक्ष रिनपास के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार नाग को बनाया गया है. वहीं, डॉ पीके सिन्हा […]
रांची : रिनपास के निदेशक व विभागाध्यक्ष से परेशान शोधार्थी मिनकेश चौधरी ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी. रिनपास के निदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है. इस कमेटी के अध्यक्ष रिनपास के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार नाग को बनाया गया है. वहीं, डॉ पीके सिन्हा व डॉ रेखा राय को सदस्य तथा अरविंद कुमार को सदस्य सचिव बनायागया है. निदेशक ने तीन दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि रिनपास में पीएचडी कर रहे उम्मीदवार मिनकेश चौधरी ने दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त सह रिनपास प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सहित रांची विवि के कुलपति व रांची के उपायुक्त को ई-मेल भेज कर कहा है कि उसे पीएचडी करने में रिनपास के निदेशक व विभागाध्यक्ष सहयोग नहीं कर रहे हैं. उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. वह इतना तनाव में है कि आत्महत्या कर लेगा. हालांकि विभागाध्यक्ष ने कहा है कि मिनकेश का मामला उसके स्कॉलरशिप की राशि के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण फंसा हुआ है.
मोतिहारी के डिग्री कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत मिनकेश रिनपास की ही डॉ मशरूर जहां के निर्देशन में पीएचडी कर रहा है. इधर, रिनपास में चर्चा है कि शोधार्थी द्वारा निदेशक पर भी आरोप लगाया है. ऐसे में निदेशक के ही विरुद्ध संस्थान के ही कनीय अधिकारी कैसे जांच कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement