रांचीः हटिया आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) ने बुधवार की सुबह एलेप्पी एक्सप्रेस के महिला कोच से पांच दर्जन लोगों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों को थाने के बाथरूम में बंद कर दिया गया. उसके बाद कहा गया: जिसे छूटना है, वह 400 रुपया जमा करे. राशि नहीं जमा करने पर कोर्ट में पेशी होगी. जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना होगा.
आरपीएफ के जवानों की इस चेतावनी के बाद कई लोगों ने 400 रुपये देकर किसी तरह जान छुड़ायी. भुक्तभोगी सुबोध कुमार (धनबाद) ने बताया कि 400 रुपये के बदले आरपीएफ की ओर से किसी को रसीद नहीं दी गयी. जिस वक्त आरपीएफ थाने में यह सब हो रहा था, उस वक्त थाने के दोनों गेट को बंद कर दिया गया था.
सूचना मिलने पर वहां पहुंचे मीडिया के लोगों से भी किसी को न तो बात करने की इजाजत दी गयी और न ही आरपीएफ थाना प्रभारी अपने कार्यालय से बाहर निकले. घटना को लेकर कुछ लोगों ने आरपीएफ के अधिकारियों से शिकायत करने की बात की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बाद में भुक्तभोगियों ने जीआरपी के अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की.
जीआरपी के अधिकारियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ के अधिकारियों को दे दी है.