22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगपतियों को औने-पौने दाम में दी जा रही गरीबों की जमीन : डॉ अजय

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि रघुवर सरकार गरीबों की जमीन हड़प कर उद्योगपतियों को औने-पौने दाम में दे रही है. इसका उदाहरण अक्षयपात्र को दी जा रही जमीन है. सरकार ने उन्हें 62 एकड़ जमीन मात्र एक रुपये के टोकन पर दे रही है. जबकि, सरकार ने पूर्व में इस […]

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि रघुवर सरकार गरीबों की जमीन हड़प कर उद्योगपतियों को औने-पौने दाम में दे रही है. इसका उदाहरण अक्षयपात्र को दी जा रही जमीन है. सरकार ने उन्हें 62 एकड़ जमीन मात्र एक रुपये के टोकन पर दे रही है. जबकि, सरकार ने पूर्व में इस जमीन की कीमत नौ करोड़ 40 लाख रुपये तय की थी. डॉ अजय बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों को जमीन सरकारी दर कम करके दे रही है. जबकि, यह तय हुआ था कि गरीबों की जमीन सही तरीके से एसेसमेंट कर और उनके दस्तावेजों की जांच कर तय जमीन का चारगुना दाम दिया जाना है. यह सरकार केवल सूटबूट वालों की है. सरकार को विकास का काम करना चाहिए. पर यहां तो रघुवर दास खुद रोड के कट्स बंद करने के लिए सड़क पर निकल रहे हैं. जनता को गुमराह करने वाली सरकार है. यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट व वेस्ट मैनेजमेंट पर चर्चा होनी चाहिए. रांची में भी पुलिस कमिश्नर का पद सृजित करना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि रांची का मास्टर प्लान हो. मौके पर पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, आभा सिन्हा, शकील अहमद, कुमार गौरव समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
डॉ अजय ने गुरुद्वारा में मत्था टेका, मजार पर चादरपोशी की
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बुधवार को गुरुद्वारा में मत्था टेका और डोरंडा के रिसलदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की़ डॉ अजय सबसे पहले गुरु सिंह सभा मेन रोड, गुरुद्वारा पहुंचे और गुरु महाराज का आशीर्वाद मांगा़ माैके पर गुरु नानक स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह ने डा. अजय कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा गुरु सिंह सभा के प्रधान कुलदीप सिंह ने शॉल देकर सम्मानित किया़ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से ज्योति सिंह मथारू, रणजीत सिंह हैप्पी, कृपाल सिंह, प्रो हरमिन्दर सिंह टिंकू आदि ने स्वागत किया़ डा. अजय ने डोरंडा स्थित रिसलदार बाबा के मजार पर चादरपोशी कर राज्य की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी़ मौके पर अध्यक्ष हाजी अब्दुल रउफ गदी ने प्रदेश अध्यक्ष को पगड़ी पहनाया़ इस अवसर पर शकील अख्तर अंसारी, राजीव रंजन प्रसाद, वारिश कुरैशी, अख्तर अली, हाजी अख्तर अंसारी, तौकीर आलम, राजेश सिन्हा सन्नी, राजेश गुप्ता छोटू, फिरोज रिज्वी मुन्ना सहित कई लोग शामिल हुए़

ईमानदार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलेगी
डॉ अजय ने कहा कि ईमानदार कार्यकर्ताओं को पार्टी में जिम्मेदारी मिलेगी. पार्टी में सही लोग आयेंगे तभी पार्टी आगे बढ़ेगी. जहां तक पार्टी में गुटबाजी की है, तो यहां कुछ भी नहीं. वैसे भी मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं है. सभी लोग साथ चलेंगे.
कार्रवाई नहीं होती
डॉ अजय ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. देश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगे पर यहां आज तक उनके खिलाफ जांच तक नहीं हुई. राफेल हवाई जहाज की कीमत 500 करोड़ थी लेकिन, मोदी सरकार ने उसकी कीमत 1600 करोड़ कर दी है. यही नहीं, राष्ट्र की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण सौदे अनिल अंबानी के साथ कर लिया गया. यह कार्य एचएएल को दरकिनार कर किया गया.
नेतृत्व तय करेगा गठबंधन
उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारी मिली है, जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा. हमारी जिम्मेदारी पार्टी को गांव-गांव, पंचायत तक मजबूत बनाने की है. जहां तक गठबंधन की बात है, तो वह पार्टी नेतृत्व तय करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें