28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब और आदिवासी को सिर्फ वोट बैंक नहीं मानता : रघुवर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजनीति को मूल्य से जोड़ना होगा़ देश व राज्यहित में संकीर्ण मानसिकता बाधा नहीं होनी चाहिए़ सत्ता सेवा के लिए और विरोध परिष्कार-सुधार के लिए हो़ गरीब और आदिवासियों को वोट बैंक की राजनीति से नहीं देखता़ राज्य में गरीब समर्थक सरकार चल रही है़ प्रधानमंत्री ने […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजनीति को मूल्य से जोड़ना होगा़ देश व राज्यहित में संकीर्ण मानसिकता बाधा नहीं होनी चाहिए़ सत्ता सेवा के लिए और विरोध परिष्कार-सुधार के लिए हो़ गरीब और आदिवासियों को वोट बैंक की राजनीति से नहीं देखता़ राज्य में गरीब समर्थक सरकार चल रही है़ प्रधानमंत्री ने 2022 तक न्यू इंडिया बनाने की बात कही है़ हम झारखंड को 2020 नया झारखंड बनायेंगे़ सरकार की कोशिश होगी कि किसी की जिंदगी में अभाव ना रहे. श्री दास बुधवार को विधानसभा की 17वीं वर्षगांठ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़.

स्थापना दिवस समारोह में सिमडेगा से भाजपा विधायक विमला प्रधान को उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजा गया़ साथ ही उल्लेखनीय कार्य के लिए विधानसभा के पांच कर्मियों के अलावा पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री व वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत्त और झारखंड आंदोलनकारी लाल रणविजय नाथ शाहदेव को भी सम्मानित किया गया़ मेधावी छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और विभिन्न जिलों के टाना भगतों को भी सम्मान से नवाजा गया.
17 वर्ष का युवा हो गया है झारखंड : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड 17वर्ष का युवा हो गया है़ इसे बनाने में पूर्व की सरकार ने भी अपना योगदान दिया, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण जो करना चाहते थे नहीं कर पाये़ राज्य की जनता ने 2014 में मजबूत व स्थिर सरकार दी़ सरकार जनता की उसी आशा और आकांक्षा को पूरा करने में जुटी है़ कोई चले या ना चले, झारखंड चल पड़ा है़ राजनीति में प्रतिस्पर्द्धा रहेगी़ चुनाव में राजनीति दल अपने विचारधारा को लेकर जाते हैं और जनता उसी पर मैंडेट देती है़ विरोध केवल वोट बैंक के लिए न हो.
छह जिलों पर विशेष ध्यान : मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में 100 पिछड़े जिले है़ं झारखंड में छह जिले पिछड़े है़ं, जिन पर सरकार का विशेष ध्यान है़ इनको विकसित करना है़ इसके लिए सरकार ने योजना बनायी है़ श्री दास ने कहा कि राज्य के 16 जिलों से उग्रवाद खत्म हो गया है़ पुलिस ने बेहतर काम किया है़ मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखौटा ओढ़कर लेवी वसूलने वालों गुंडों को नेस्तनाबूद करेंगे़
समारोह में बतौर उदघाटनकर्ता राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, स्पीकर दिनेश उरांव, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, उत्कृष्ट विधायक विमला प्रधान ने भी अपनी बातें रखी़ं समारोह में मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चौधरी, राज पलिवार, लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, विधायक अालमगीर आलम, प्रदीप यादव, अशोक भगत, विरंची नारायण, अनंत ओझा, अमित मंडल, जानकी यादव, नागेंद्र महतो, शिवशंकर उरांव, गीता कोड़ा, इरफान अंसारी, मेयर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, पद्मश्री अशोक भगत सहित कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे़
2019 का बजट सत्र नये विधानसभा भवन में होगा
मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि नये विधानसभा भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है़ 2019 का बजट सत्र नये विधानसभा मेें होगा़ राज्य गठन के बाद बार-बार यह बात सामने आती थी कि हमारा अपना विधानसभा भवन नहीं है़ सरकार बनने के बाद भवन निर्माण के लिए पहल की गयी. वर्ष 2015 में नये विधानसभा का भवन शिलान्यास किया गया़ निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा़
नहीं आये आधे विधायक
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य की सबसे बड़ी पंचायत की वर्षगांठ है़ 50 प्रतिशत विधायक समारोह में उपस्थित नहीं है़ं हमारे विधानसभा की वर्षगांठ हो और विधायक नहीं आयें, यह चिंता का विषय है़ आने वाले वर्षगांठ में विधायकों की सौ फीसदी उपस्थिति हो़
शहीदों के परिजन सम्मानित
ललिता देवी (स्व शशिकांत पांडेय)
सुचिता तिर्की (स्व प्रभु सहाय तिर्की)
बबलू मरांडी (स्व बिहारी मरांडी)
गौरेती कुजूर ( स्व कुलदीप लकड़ा)
एम संगीत उरांव (स्व जय प्रकाश उरांव)
सम्मानित विधानसभा कर्मी
तेज नारायण पांडेय
गुलाम मोहम्मद सरफराज
अभिरामचंद्र मजूमदार
बुद्धदेव यादव, सहायक
कृष्णा उरांव, चालक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें