हम युवाओं के युग को परिभाषित करते हैं और परिवर्तन करते हैं. झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2016 बताती है कि राज्य एक इस दिशा में कार्य करने को लेकर अग्रणी रहा है. सरकार ने कार्यक्रम प्रबंधन क्षमताओं के साथ प्लग और प्ले सुविधा के साथ एंबेडेड अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं के साथ स्टार्टअप प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है. सरकार ने झारखंड वेंचर कैपिटल की स्थापना के लिए जीवीएफएल के साथ 250 करोड़ का एमओयू किया है.
Advertisement
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगी सरकार : अजय सिंह
रांची: उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ हैं. युवाओं को नौकरी तलाशने की बजाये रोजगार सृजन से संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए. सरकार होनहार उद्यमियों को शत प्रतिशत सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. श्री सिंह मंगलवार को आइटी विभाग, राष्ट्रीय अनुसंधान विकास […]
रांची: उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ हैं. युवाओं को नौकरी तलाशने की बजाये रोजगार सृजन से संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए. सरकार होनहार उद्यमियों को शत प्रतिशत सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. श्री सिंह मंगलवार को आइटी विभाग, राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) और ग्लोबल बिजनेस इंक्यूबेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जीबीआइ) की ओर से रांची में आयोजित रोड टू जीइएस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का विषय था-फ्लोरिंग इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप इन एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन.
स्टार्टअप संस्कृति राज्य के समावेशी विकास के जरूरी : आइटी सचिव सतेंद्र सिंह ने कहा कि स्टार्टअप संस्कृति राज्य के समावेशी विकास के जरूरी है. यह लाखों नौकरियों का अवसर प्रदान करेगा. इससे समाज की भलाई होगी. साथ ही जीडीपी भी बढ़ेगा. आइटी विभाग के निदेशक उमेश प्रसाद साह ने कहा कि झारखंड देश के सबसे कम उम्र के राज्यों में से एक है.
एनआरडीसी के चेयरमैन डॉ हनुमंत पुरुषोत्थान ने कहा कि आज भारत में युवाओं को स्वयं को बाहर निकालने का दृढ़ विश्वास है. अनुकूल परिस्थिति तंत्र उन्हें अपने विचारों को जीवन में साकार करने में सहायता प्रदान करता है. आज के माहौल में हमारे पास पहले से कहीं अधिक स्टार्टअप और उद्यमी हैं. जीबीआइ के चेयरमैन श्रीनिवास गोगिनेनी ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए उपकरणों से लैस होना जरूरी है. कार्यक्रम में सीटीएफ डेनमार्क के रामजी प्रसाद, भारतीय सर्वर्स के सीइओ सतीश व नासा के पूर्व वैज्ञानिक नील पंडित मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement