पूर्व में अपलोड करने के लिए आयोग ने 30 अक्तूबर 2017 से छह नवंबर 2017 तक तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन आयोग का वेबसाइट काम नहीं करने के कारण कई उम्मीदवार अपलोड करने से वंचित रह गये थे. मुख्य परीक्षा में 326 पदों के लिए 6103 उम्मीदवार शामिल होंगे. पूर्व में आयोग द्वारा रांची में 13 केंद्र निर्धारित किया गये थे. लेकिन जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के कुछ विषयों का प्रश्न पत्र सेट नहीं होने की स्थिति में सात से 11 नवंबर 2017 तक होनेवाली परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी.
Advertisement
आयोग ने जिला प्रशासन से केंद्र निर्धारण का किया आग्रह, छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जनवरी के अंतिम हफ्ते से संभव
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी संयुक्त असैनिक सेवा (सिविल सेवा) मुख्य परीक्षा जनवरी 2018 के अंतिम हफ्ते से लिये जाने की संभावना है, जो फरवरी के पहले हफ्ते तक चल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा 29 जनवरी से आरंभ होगी. हालांकि तिथि का निर्धारण परीक्षा केंद्र की उपलब्धता […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी संयुक्त असैनिक सेवा (सिविल सेवा) मुख्य परीक्षा जनवरी 2018 के अंतिम हफ्ते से लिये जाने की संभावना है, जो फरवरी के पहले हफ्ते तक चल सकती है.
उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा 29 जनवरी से आरंभ होगी. हालांकि तिथि का निर्धारण परीक्षा केंद्र की उपलब्धता के आधार पर होगी. इसके लिए अायोग ने जिला प्रशासन से केंद्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. आयोग की संभावित तिथि के आधार पर केंद्र की उपलब्धता होने पर परीक्षा ली जायेगी.इधर मुख्य परीक्षा में शामिल होनेवाले वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने अॉनलाइन आवेदन में आरक्षण, विकलांगता, खेलकूद, भूतपूर्व सैनिक एवं झारखंड सरकार के सरकारी सेवक के रूप में अधिकतम उम्रसीमा के लाभ के लिए किये गये दावे के समर्थन में वांछित अभिलेख आयोग के बेवसाइट पर अपलोड नहीं किये हैं, उन्हें 30 नवंबर 2017 तक का मौका दिया गया है.
सिविल सेवा (बैकलॉग) नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा के लिए पांच से आवेदन मांगा गया
जेपीएससी सिविल सेवा (बैकलॉग) नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा के लिए अॉनलाइन /अॉफलाइन आवेदन मंगा रहा है. राज्य में बैकलॉग के 10 पद रिक्त हैं. इनमें चार पद डीएसपी, दो पद जेल अधीक्षक अौर चार पद श्रम नियोजन पदाधिकारी के हैं. आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से पांच दिसंबर 2017 से अॉनलाइन/अॉफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग द्वारा यह नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा अौर साक्षात्कार के आधार पर होगी. सभी पदों के लिए आयोग ने उम्रसीमा के लिए अलग-अलग कट अॉफ डेट निर्धारित किया है.
डेंटिस्ट नियुक्ति परीक्षा दिसंबर के अंतिम हफ्ते में
जेपीएससी द्वारा राज्य में 155 डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) की नियुक्ति के लिए दिसंबर के अंतिम हफ्ते में परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए लगभग चार हजार आवेदन आये हुए हैं. इसमें कई आवेदन को वांछित मापदंड पूरा नहीं करने पर रद्द किया गया है. आयोग शीघ्र ही इसकी सूचना जारी कर देगा. हालांकि, उम्मीदवारों द्वारा वांछित जानकारी उपलब्ध कराने पर आयोग पुनर्विचार कर सकता है. उम्मीदवार कम रहने की स्थिति में आयोग सीधे साक्षात्कार भी अायोजित कर सकता है. लिखित परीक्षा के दो पत्र होंगे. कुल 155 पदों में अनारक्षित 72 पद, एससी के 16 पद, एसटी के 44 पद, बीसी वन के 13 पद, बीसी टू के 10 पद हैं. इनमें कुल चार पद महिलाअों के लिए आरक्षित हैं. एक पद खेल, दो पद नेत्रहीन व एक पद विकलांग के लिए क्षैतिज आधार पर आरक्षित हैं.
किस पद पर कितनी नियुक्ति होनी है
पद संख्या
प्रशासनिक सेवा 143
वित्त सेवा 104
शिक्षा सेवा 36
योजना सेवा 18
सहकारिता सेवा 09
सूचना सेवा 07
पुलिस सेवा 06
सामाजिक सुरक्षा सेवा 03
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement