Advertisement
झारखंड लिट्रेरी मीट में होगा साहित्यकारों का संगम
रांची: झारखंड में पहली बार देश के नामी साहित्यकारों का संगम होने जा रहा है. एक और दो दिसंबर को होटल बीएनआर में आयोजित ‘टाटा स्टील झारखंड लिट्रेरी मीट’ में हिंदी और अंग्रेजी साहित्यकारों का संगम होगा. प्रभात खबर लिट्रेरी मीट का मीडिया पार्टनर है. यह जानकारी टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन ने होटल […]
रांची: झारखंड में पहली बार देश के नामी साहित्यकारों का संगम होने जा रहा है. एक और दो दिसंबर को होटल बीएनआर में आयोजित ‘टाटा स्टील झारखंड लिट्रेरी मीट’ में हिंदी और अंग्रेजी साहित्यकारों का संगम होगा. प्रभात खबर लिट्रेरी मीट का मीडिया पार्टनर है. यह जानकारी टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन ने होटल बीएनआर में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
श्री भास्करन ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से भाषा के बदलते दौर, नयी पीढ़ी की भाषा और साहित्य पर चर्चा होगी. यह पहला मौका है जब साहित्य में ह्वाट्सएप को लेकर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील द्वारा इससे पहले कोलकाता और भुवनेश्वर में लिट्रेरी मीट होता रहा है. प्रेस वार्ता में जुस्को के एमडी आशीष माथुर, मालविका बनर्जी, शैलेश वर्मा और प्रभात खबर के विनय भूषण भी थे.
इस तरह के कार्यक्रम की हमेशा से थी इच्छा : श्री भास्करन ने बताया टाटा स्टील की हमेशा यह इच्छा रही थी कि रांची में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाये. इस बार यदि सफल रहा तो अगली बार से वृहत स्तर पर लिट्रेरी मीट का आयोजन किया जायेगा. ऐसा मीट कराने का उद्देश्य है कि साहित्यिक सोच वाली सोसाइटी के बीच साहित्य का प्रसार करना. साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में नयी आइडिया को आगे बढ़ाना. इससे युवाओं और बुद्धिजीवियों के साथ जुड़ाव भी होगा.
स्थानीय साहित्यकारों को मिलेगा मंच : श्री भास्करन ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में आशोक वाजपेयी, मार्क टुली, शर्मिला टैगौर, बिशन सिंह बेदी, राजदीप सरदेसाई, निरंजन अयंगर जैसे लोग शामिल होंगे. झारखंड के स्थानीय साहित्यकार भी मौजूद रहेंगे. इनमें महुआ माजी, शशि नीलिमा डुंगडुंग, अश्विनी कुमार पंकज, अनुज लुगुन, रेमिस कुंडुलना, ज्योति लकड़ा जैसे साहित्यकार चर्चा में हिस्सा लेंगे. प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, अनुज कुमार सिन्हा और विनय भूषण भी चर्चा में शामिल होंगे.
व्हाट्सएप साहित्य पर भी होगी चर्चा
आयोजन समिति की मालविका बनर्जी ने बताया कि व्हाट्सएप जेनरेशन के लिए नयी वाली हिंदी पर खासतौर पर चर्चा होगी. हिंदी, अंग्रेजी व अन्य कई भाषाओं के शब्दों में बदलाव आ रहा है. इन सबके बीच एक नया संतुलन बनता जा रहा है. जिसका इस्तेमाल नयी पीढ़ी कर रही है. इस नयी पीढ़ी के ह्वाट्सएप साहित्य पर भी चर्चा होगी. जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है. साहित्य के सामने अब नयी चुनौती आ रही है. भाषाई चुनौती है. उन्होंने कहा कि रांची एक ऐसा मंच होगा जहां साहित्य और भाषा पर चर्चा होगी. यह एक ऐसा आयोजन है जो बिल्कुल अलग अंदाज में होगा.
क्या है कार्यक्रम
एक दिसंबर
दिन के चार बजे : अशोक वाजपेयी और मार्क टुली द्वारा उद्घाटन
4.45 बजे :आशुतोष चतुर्वेदी के साथ अशोक वाजपेयी की ‘ए लाइन इन राइटिंग’ पर चर्चा
5.35 बजे : रिजनल हिस्ट्री, आइडेंटी एंड लिट्रेचर पर अश्विनी कुमार पंकज का वक्तव्य
6.25 बजे : स्टैंडअप कॉमेडी : अभिजीत गांगुली
7.15 बजे : मार्क टुली-बिकमिंग इंडिया
दो दिसंबर
10.45 बजे : पिंक-कीर्ति कुल्हारी, गौतम चिंतामणी और अनिरुद्ध रॉय चौधरी
11.45 बजे : भविष्य की हिंदी : दिव्य प्रकाश दुबे, आशुतोष चतुर्वेदी, राहुल देव, निरंजन अयंगर की परिचर्चा विनय भूषण के साथ
12.45: इंडियाज अॉन डेमोक्रेटिक इलेवन पर राजदीप सरदेसाई, शर्मिला टैगोर और बिशन सिंह बेदी की परिचर्चा अनुज कुमार सिन्हा के साथ
2.15 बजे : इकोनोमिक थ्योरी एंड द लिट्रेचर दैट स्प्रेड्स न्यू आइडियाज : ज्यां द्रेंज और कुमार राणा
3.05 बजे : द वोइस फ्राम द सॉयल: महुअा माजी, शशि नीलिमा डुंगडुंग व अन्य
3.55 बजे : आइ लव हिंदी, नयी नवेली हिंदी : सत्या व्यास, दिव्य प्रकाश दुबे और आशीष चौधरी की राइटिंग टू ए ह्वाट्सएप जेनरेशन पर चर्चा
4.45 बजे : इंदिरा गांधी : द लेगासिस -जयराम रमेश
5.35 बजे : प्रभात खबर काव्य पूर्णिमा : निरंजन अयंगर, अनुज लुगुन, रेमिस कुंडुलना, ज्योति लकड़ा
7 बजे : सुहाना सफर : मेमोरिज एंड मेलोडिज शर्मिला टैगोर द्वारा, यू एंड आइ पर गीत सौमाजीत बसु और सौरेंद्र मल्लिक द्वारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement