Advertisement
हज यात्रा के लिए अब तक एक भी फॉर्म जमा नहीं हुआ
रांची : 2018 में होनेवाली हज यात्रा के लिए अब तक एक भी फाॅर्म नहीं भरा गया है, जबकि फार्म भरने की अंतिम तारीख सात दिसंबर है. इस संबंध में सोमवार को राज्य के जिला खादिमुलहुज्जाजों की बैठक हुई. बैठक में उन्हें कैसे फाॅर्म अॉनलाइन भरना है, इसके संबंध में जानकारी दी गयी. उन्होंने आश्वस्त […]
रांची : 2018 में होनेवाली हज यात्रा के लिए अब तक एक भी फाॅर्म नहीं भरा गया है, जबकि फार्म भरने की अंतिम तारीख सात दिसंबर है. इस संबंध में सोमवार को राज्य के जिला खादिमुलहुज्जाजों की बैठक हुई. बैठक में उन्हें कैसे फाॅर्म अॉनलाइन भरना है, इसके संबंध में जानकारी दी गयी.
उन्होंने आश्वस्त कराया कि एक से दो दिनों के बाद से इसमें तेजीआ जायेगी. आवेदन फॉर्म में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इस बार यात्रियों को अपनी पसंद का इंबारकेशन प्वाइंट चुनने का मौका दिया गया है. जानकारी के अनुसार राज्य की तुलना में नजदीकी इंबारकेशन प्वाइंट कोलकाता से जहाज पकड़ने से एक यात्री के किराये में अमूमन 20 हजार रुपये से अधिक का अंतर आ जायेगा.
अबतक नयी हज कमेटी का गठन नहीं
नयी हज कमेटी का गठन अब तक नहीं हो पाया है. मालूम हो कि सत्रह अक्तूबर को ही कमेटी का कार्यकाल पूरा हो गया था, जिसके बाद से कोई कमेटी नहीं बनी है. जानकारी के अनुसार इस संबंध में कल्याण विभाग की अोर से कमेटी बनाने के लिए फाइल सरकार के पास भेज दी गयी है. जब तक नयी कमेटी का गठन नहीं हो जाता है, तब तक सभी कामकाज विभाग की ओर से निबटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement