Advertisement
झारखंड : बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज, फ्लोर पर हो रहा इलाज
रांची : मौसम में बदलाव के दौरान लापरवाही बरतेवाले लोग तेजी से मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों शहर के अस्पतालों के ओपीडी में लगनेवाली भीड़ में आधी मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की है. ओपीडी में बुखार, सर्दी-खांसी, मांसपेशियों में दर्द के मरीजों की संख्या ज्यादा है. इधर, रिम्स में […]
रांची : मौसम में बदलाव के दौरान लापरवाही बरतेवाले लोग तेजी से मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों शहर के अस्पतालों के ओपीडी में लगनेवाली भीड़ में आधी मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की है.
ओपीडी में बुखार, सर्दी-खांसी, मांसपेशियों में दर्द के मरीजों की संख्या ज्यादा है. इधर, रिम्स में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि उन्हें फ्लोर पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है.
रिम्स के मेडिसिन विभाग के ओपीडी (डॉ आरके झा की यूनिट) में सोमवार को मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक दिखी. 100 मरीजों में 45 से 50 मरीज मौसमी बीमारी से पीड़ित हो कर आ रहे हैं. वहीं, सदर अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है. उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुखा व सर्दी-खांसी के मरीज ज्यादा है. हल्की समस्या वाले को ओपीडी में दवा दी जा रहा है, वहीं ज्यादा गंभीर मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
ओपीडी की स्थिति
रिम्स 45 से 50
सदर अस्पताल 100 से 150
गुरुनानक अस्पताल 15 से 20
सेवा सदन 40 से 45
रानी चिल्ड्रेन 20 से 25
रानी अस्पताल 45 से 50
विशेषज्ञों की सलाह
सुबह और शाम को पूरे बदन का कपड़ा पहनें
धूप निकलने पर ही टहलने निकलें
बंद कमरे में योग और व्यायाम कर सकते हैं
ताजा व गर्म खाना खायें और गुनगुना पानी पीएं
अस्थमा के मरीजों को भी होती है परेशानी
रिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ आरके झा ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू होते ही सामान्य फ्लू (बुखार व सर्दी-खांसी) के मरीजों के अलावा अस्थमा के मरीजों मे ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है. अस्थमा के मरीजों को ठंड के प्रभाव में आने से सांस लेने में परेशानी हो जाती है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी समस्या होने लगती है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपने ब्लड प्रेशर काे नियंत्रित रखना चाहिए.
बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक व स्ट्रोक के मरीज
डॉ झा ने बताया कि ठंड के मौसम में हार्ट अटैक व स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में हार्ट व ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपना खास ख्याल रखना चाहिए. नियमित दवा का सेवन कराना चाहिए. ब्लड प्रेशर की नियमित जांच कराते रहना चाहिए.
बच्चों का रखें ख्याल
ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा बच्चे चपेट में आते हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेश चंद्रा ने बताया कि वह अपने ओपीडी में प्रतिदिन 20 से 25 मौसमी बीमारी से पीड़ित बच्चों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों को शाम होते ही पूरे बदन का कपड़ा पहनाना चाहिए. गुनगुना पानी और ताजा व सुपाच्य खाना ही देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement