जगलाल पाहन ने कहा कि आदिवासी सरना समाज अपने धर्म, रीति-रिवाज व परंपराओं से भटक रहा है़ इसे बचाने के लिए पाहन सम्मेलन करने की आवश्यकता है़.
महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि जो अपनी रूढ़ीवादी परंपराओं, रीति-रिवाजों को मानता है, वही आदिवासी है़ बैठक में महानगर अध्यक्ष नमित हेमरोम, आकाश उरांव, डबलू मुंडा, अनिल मुंडा, रंजन उरांव, संजय गाड़ी, कांति मुंडा, सन्नी तिर्की, मोहन कच्छप, शशि उरांव, प्रकाश मुंडा, आनंद मुंडा, रवि कच्छप, निखिल मुंडा, दीपू मुंडा, नितेश हेमरोम, राहुल पाहन, राजेंद्र पाहन आदि थे़