21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 करोड़ दिये लेकिन शिफ्ट नहीं हुई पाइप लाइन

रांची. पथ निर्माण विभाग ने पांच साल पहले ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पाइप लाइन शिफ्ट करने के लिए 30 करोड़ रुपये दिये थे. इसके बावजूद यह पाइप लाइन शिफ्ट नहीं हुई. आज भी यहां बार-बार पानी लीक हो रहा है और सड़क टूट रही है. इससे पथ निर्माण विभाग भी परेशान हो गया […]

रांची. पथ निर्माण विभाग ने पांच साल पहले ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पाइप लाइन शिफ्ट करने के लिए 30 करोड़ रुपये दिये थे. इसके बावजूद यह पाइप लाइन शिफ्ट नहीं हुई. आज भी यहां बार-बार पानी लीक हो रहा है और सड़क टूट रही है. इससे पथ निर्माण विभाग भी परेशान हो गया है.

रविवार को इंजीनियरों की टीम बरियातू रोड पहुंची. वहां सड़क की स्थिति देखी, तो पाया कि चार जगहों पर लीकेज की समस्या अभी भी है. बार-बार विभाग की अोर से खर्च करके सड़क दुरुस्त करायी जा रही है, लेकिन सड़क टूट जा रही है. सबसे खराब स्थिति वनवासी कल्याण केंद्र के सामने की है. यहां पर बार-बार सड़क टूट रही है. अब तक यहां पाइप लाइन स्थायी रूप से दुरुस्त नहीं किया जा सका है.

रिम्स के समीप सड़क टूटने से हुआ था हादसा : इंजीनियरों ने बताया कि हाल ही में पाइप लाइन की वजह से रिम्स के थोड़ा आगे सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया था. इस पर कई दुर्घटनाएं भी हुई. मामला काफी चर्चित होने के बाद इसे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की अोर से बनवाया गया. इंजीनियरों ने कहा कि जब तक पाइप लाइन ठीक से दुरुस्त नहीं होगी, सड़क को स्थायी रूप से नहीं बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें