17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को शराब मुक्त करने के लिए एकजुट हों : सुदेश महतो

खरसीदाग में बिरसा जयंती का आयोजन सुदेश महतो ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल नामकुम : नामकुम के खरसीदाग में उदयपुर सिरी परगना पड़हा राज द्वारा आयोजित बिरसा जयंती समारोह में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके […]

खरसीदाग में बिरसा जयंती का आयोजन
सुदेश महतो ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
नामकुम : नामकुम के खरसीदाग में उदयपुर सिरी परगना पड़हा राज द्वारा आयोजित बिरसा जयंती समारोह में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर अपने संबोधन में श्री महतो ने बिरसा जयंती पर युवाओं से आगे आने का आह्वान किया.
राज्य को शराब से मुक्त कराने के लिए एकजुट होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक हम बुरी लत को पूरी तरह नहीं छोड़ेंगे, विकास के रास्ते पर अधिक दूर तक नहीं जा सकते हैं. इससे पूर्व उन्होंने जतरा स्थल पर पूजा-अर्चना भी की. मौके पर आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, राजेंद्र मेहता, जितेंद्र सिंह, मुनचुन राय, संजीव सिंह, कुलदीप गोप, प्रकाश लकड़ा, प्रदीप तिर्की, रीता रजनी कुजूर, मतियस रूंडा, हरिश्चंद्र सिंह मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें