30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जनता झाविमो की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है : बाबूलाल

रांची : झाविमो की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को रांची में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में शुरू हुई. सांगठनिक विस्तार के साथ-साथ पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. उदघाटन सत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में झाविमो ही भाजपा को सत्ता से अपदस्थ कर सकता है. कहा […]

रांची : झाविमो की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को रांची में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में शुरू हुई. सांगठनिक विस्तार के साथ-साथ पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. उदघाटन सत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में झाविमो ही भाजपा को सत्ता से अपदस्थ कर सकता है. कहा कि विपक्ष में एकमात्र राजनीतिक दल झाविमो ही है, जो लगातार सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. जनता भी झाविमो के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है. शनिवार को राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जायेगा.
श्री मरांडी ने कहा कि मात्र 33 प्रतिशत वोट लाकर भाजपा राज्य में सरकार चला रही है. भाजपा को विधानसभा में बहुमत जरूर है, लेकिन जनता में भाजपा को बहुमत नहीं है.
आज भी 66 प्रतिशत जनता भाजपा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी मतदाता चिंतित दिख रहे हैं. ऐसी स्थिति में झाविमो को समाज को आगे ले जाना है. श्री मरांडी ने कहा कि वर्ष 2018 चुनाव की तैयारी का वर्ष है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी अपने-अपने स्तर से शुरू कर दी है.
कल क्या होगा, गठबंधन होगा या नहीं, इन बातों पर ज्यादा समय नहीं गंवाना है. संगठन को मजबूत करना है, ताकतवर बनाना है. झाविमो को उस अनुरूप बनाना है जैसा वर्ष 2014 से पहले था. कहा कि आधे मन से जनता के बीच जायेंगे तो सफलता नहीं मिलेगी. जब चुनावी गठबंधन होगा तब देखा जायेगा, अभी संगठन को हर स्तर पर ले जाना है. इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को संघर्ष करना होगा. पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक कार्यक्रम होगा.
दिल्ली से लेकर रांची तक घोषणाओं की सरकार
श्री मरांडी ने कहा कि दिल्ली से लेकर रांची तक घोषणाओं की सरकार है. काम कुछ नहीं हो रहा है, बातें बड़ी-बड़ी हो रही हैं. जो काम झारखंड के हित में नहीं है सिर्फ वही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा क्या कहती है.
इस पर नहीं जाना है. भाजपा तो अपने अखाड़े में सबको लाना चाहती है, लेकिन हमें ऐसा करना है की भाजपा को हमारे अखाड़े में आना पड़े. बैठक का संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने किया. कार्यक्रम में सबा अहमद, बंधु तिर्की, रामचंद्र केसरी, यादवेंद्र सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, केके पोद्दार समेत सभी जिला के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें