रांचीः शहर में मल्टीस्टोरी पार्किग बनाने में अक्षम रांची नगर निगम को सरकार ने पत्र लिख कर पार्किग के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि को वापस करने की मांग की है.
सरकार के आदेश के बाद नगर निगम ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराये 7.28 करोड़ रुपये वापस कर दिये हैं. यह रकम राज्य सरकार ने निगम को बकरी बाजार और मधुकम में जमीन अधिग्रहण करने व सकरुलर रोड में मल्टी स्टोरी पार्किग के निर्माण के लिए वर्ष 2008 में दिया था. छह सालों में भी निगम ने इस राशि से कोई काम नहीं किया. नतीजा सरकार ने राशि मांग ली.