Advertisement
झारखंड : ठगी करनेवाले सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में छह नवादा और एक शेखपुरा का रहनेवाला है मोबाइल, सिम, प्रिंटर सहित अन्य चीजें बरामद रांची : बिहार के नवादा व शेखपुरा जिले के सात साइबर अपराधी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू करम चौक स्थित एक फ्लैट में कॉल सेंटर के बहाने ठगी का धंधा चला रहे थे. इसकी […]
गिरफ्तार अपराधियों में छह नवादा और एक शेखपुरा का रहनेवाला है
मोबाइल, सिम, प्रिंटर सहित अन्य चीजें बरामद
रांची : बिहार के नवादा व शेखपुरा जिले के सात साइबर अपराधी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू करम चौक स्थित एक फ्लैट में कॉल सेंटर के बहाने ठगी का धंधा चला रहे थे. इसकी सूचना पर रांची साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापा मारकर बिहार के नवादा जिले के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया़
अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 20 पीस मोबाइल फोन और सिम कार्ड, तीन पेन ड्राइव, 13 नोटबुक व अन्य संदिग्ध कागजातों को पुलिस ने बरामद किया है. यह जानकारी सीआइडी के साइबर एसपी सुनील भास्कर ने दी. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी एक प्रकार का काॅल सेंटर किराये के घर में संचालित कर रहे थे. यहां से फोन कर लाॅटरी की आड़ में लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गयी है.
छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी श्रद्धा केरकेट्टा, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, संजय कुमार, कुमार सौरभ आदि शामिल थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधी
-अमित कुमार (पिता उमेश प्रसाद वर्मा), गुड्डू कुमार (पिता वीरमनी प्रसाद) व दीपक कुमार (पिता दिलीप साव) सभी कतरी सराय, अहियाचक, जिला नवादा
– रंजन कुमार (पिता बिनोद रावत) पार्वती, थाना काशीचक, जिला नवादा
– शिशुपाल आवित बिगहा, पो. राईस, थाना पकरीबरावा, नवादा
– उत्तम कुमार (पिता रंजीत कुमार दास) अप्सर, थाना वासलीगंज, नवादा
– पवन दास (पिता कृष्णा दास) चांडेय, अब्बुगिल, थाना कोडमा, शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement