श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आत्ममुग्धता से बचना होगा. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार संगठन के माध्यम से बूथ और मोहल्ले स्तर पर पहुंचाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति-सिद्धांतों एवं सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं.
Advertisement
मिशन 2019 को सफल बनाने में जुटें कार्यकर्ता : सीपी सिंह
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन के कार्य में जुटें. वे गुरुवार को कुशवाहा धर्मशाला में आयोजित भाजपा चुटिया मंडल की कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आत्ममुग्धता से […]
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन के कार्य में जुटें. वे गुरुवार को कुशवाहा धर्मशाला में आयोजित भाजपा चुटिया मंडल की कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इन्होंने ने भी रखे अपने विचार : महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने मंडल, मोर्चा व बूथ के पदाधिकारियों को संगठनात्मक कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वर्तमान की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सबसे अधिक योजनाएं गरीबों के ध्यान में रखकर चलायी जा रही है, जिनका सीधा लाभ आमलोगों तक पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को सांगठनिक अनुशासन का पाठ पढाया एवं बूथों पर आयोजित किये जाने वाली कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संचालन के लिये पांच बूथों पर प्रभारी एवं सह प्रभारी की शीघ्र घोषणा करने का निर्देश दिया. बैठक में दर्जनों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष छत्रधारी महतो ने दिया.
ये लोग थे मौजूद : बैठक को सांसद राम टहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, खादी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ऊषा पांडेय, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता व राजू सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर सुजीत शर्मा,नवीन सोनी, मुकेश कुमार सिंह, गौतम देब, पिंटू सिंह, स्मिता घोष, अमित सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement