Advertisement
इस बार रांची समेत राज्य के सभी नगर निकाय देंगे ‘स्वच्छता की अग्निपरीक्षा’
इस बार पूरे देश में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 चार जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों को गाइड लाइन जारी कर दी है. इसके आलोक में इस बार राजधानी रांची समेत राज्य के सभी 45 नगर निकाय स्वच्छता की अग्निपरीक्षा में शामिल होंगे. […]
इस बार पूरे देश में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 चार जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों को गाइड लाइन जारी कर दी है. इसके आलोक में इस बार राजधानी रांची समेत राज्य के सभी 45 नगर निकाय स्वच्छता की अग्निपरीक्षा में शामिल होंगे. रांची के लिए यह प्रतियोगिता काफी चुनौतपूर्ण होनेवाली है, क्योंकि बीते वर्ष हुई इस प्रतियोगिता में काफी कोशिशों के बावजूद रांची अपने ही राज्य के कई शहराें से पिछड़ गया था. जािहर है इसके लिए तैयारियां भी अभी से ही शुरू करनी होंगी.
रांची: स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर राज्य सरकार ने सभी नगर निकायों काे व्यापक प्रचार-प्रसार और तैयारी करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में शुरू हुई स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में देश के 73 शहर शामिल हुए थे. उस दौरान झारखंड के तीन शहरों ने भाग लिया था. वहीं, वर्ष 2017 में हुई स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में 434 शहरों ने हिस्सा लिया था. जिसमें झारखंड के नौ शहरों ने भाग लिया था. इस वर्ष के सर्वेक्षण में देश के सभी शहरों को शामिल किया गया है, जिस वजह से प्रतिभागी शहरों की संख्या 4041 हो गयी है.
4000 अंकों की होगी प्रतियोगिता : स्वच्छता सर्वेक्षण की यह प्रतियोगिता 4000 अंकों की होगी. इसमें पब्लिक फीडबैक से लेकर कचरे के उठाव व निस्तारण और निगम के डॉक्यूमेंटेशन पर भी अंक दिये जायेंगे. इस बार निगम के डॉक्यूमेंटेशन पर 1400 अंक, पब्लिक फीडबैक पर 1400 अंक और ऑबजर्वेशन पर 1200 अंक दिये जायेंगे.
इंदौर सबसे साफ शहर, रांची को मिला था 117वां स्थान
स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 प्रतियोगिता में इंदौर को देश में सबसे साफ शहर घोषित किया गया था. दूसरे नंबर पर भोपाल और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम शहर था. सर्वेक्षण में जमशेदपुर (जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र अौर टाटा कमांड जुस्को क्षेत्र) को देश भर के 434 शहरों में 64 वां स्थान मिला था. वहीं, जमशेदपुर को दस लाख से ज्यादा आबादी वाले पूर्वी भारत के स्वच्छ शहरों में प्रथम स्थान मिला था. रांची को चास, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग ने पीछे छोड़ दिया था. स्वच्छता के मामले में झारखंड के चास को 41वीं, गिरिडीह को 81वीं और हजारीबाग को 91वीं रैंकिंग मिली थी. जबकि रांची को पूरे देश में 117वीं रैंकिंग से संतोष करना पड़ा था.
खुले में शौच करते 25 पकड़ाये, लिया जुर्माना उठक-बैठक करायी
राजधानी को खुले में शौच से मुक्त करने का घोषणा तो कर दी गयी है, लेकिन अब भी कई लोग खुले में शौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही शिकायत पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने धुर्वा, हरमू मैदान और आइटीआइ बस स्टैंड के समीप अभियान चलाया. तड़के पांच बजे से चलाये गये इस अभियान में 25 लोगों काे खुले में शौच करते हुए पकड़ा गया. इन लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं आगे से खुले में शौच नहीं करने की चेतावनी देते हुए उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement