13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2018 में भी छुट्टियां ही छुट्टियां, 16 लंबे वीकेंड, अभी से कर लें ट्रिप की प्लानिंग

रांची : वर्ष 2017केबाद वर्ष 2018 भीसरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियोंकी सौगात लेकर आरहाहै. या यूं कहें कि बंपर छुट्टियां लेकर आया है. हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल की शुरुआत रविवार से तो नहीं हो रही है,लेकिन 16 सप्ताह ऐसे हैं, जिसमें आप आसानी सेघूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. जी हां, 2017 […]

रांची : वर्ष 2017केबाद वर्ष 2018 भीसरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियोंकी सौगात लेकर आरहाहै. या यूं कहें कि बंपर छुट्टियां लेकर आया है. हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल की शुरुआत रविवार से तो नहीं हो रही है,लेकिन 16 सप्ताह ऐसे हैं, जिसमें आप आसानी सेघूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. जी हां, 2017 में 38 छुट्टियां वीकेंड के पास पड़ीथी. सरकारी कैलेंडर में 29 पब्लिक हॉलिडे और 21 ऑप्शनल लीव थे. इसका लोगों ने खूब मजा भी लिया. यदि आप तब चूक गये, तो आगामी साल में छुट्टियों का मजा लेने के लिए तैयार हो जाईए.

हम छुट्टियों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं. इस लिस्ट के आधार पर आप अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

जनवरी

22 जनवरी – सोमवार (बसंत पंचमी की छुट्टी)

26 जनवरी – शुक्रवार (गणतंत्र दिवस की छुट्टी)

-20 और 21 जनवरी को शनिवार और रविवारकेसाथ 22 की छुट्टी. यानी एक साथ 3 दिन का मजा.

-इसी तरह गणतंत्र दिवस के अगले दो दिन यानी 27 और 28 जनवरी को छुट्टी. यानी फिर 3 दिन का वीकेंड.

फरवरी

13 फरवरी – मंगलवार (महाशिवरात्रि की छुट्टी)

सोमवार (12 फरवरी) को ऑफिस से एक दिन की छुट्टी लें और घूम आयें देवघर, महादेवशाल या कहीं और. महाकालेश्वर या सोमनाथ के दर्शन के लिए भी निकल सकते हैं,क्योंकि सोमवार से पहले 10 और 11 फरवरी को शनिवार और रविवार हैं. सोमवार को छुट्टी ले लें, तो मंगलवारकोछुट्टी है ही. यानी एक दिन की छुट्टी में 4 दिन की छुट्टी का मजा)

मार्च

1 मार्च – गुरुवार (होलिका दहन की छुट्टी)

2 मार्च- शुक्रवार (होली की छुट्टी)

29 मार्च – गुरुवार (महावीर जयंती की छुट्टी)

30 मार्च शुक्रवार – गुड फ्राइडे की छुट्टी)

-1 से 4 मार्च तक बिना किसी छुट्टी के चार दिन की छुट्टी मिल रही है यहां. गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी के साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी है ही. चाहें, तो कहीं घूमने का प्लान कर लें.

-29 और 30 मार्च की छुट्टी के साथ 31 मार्च (शनिवार) और 1 अप्रैल(रविवार) की छुट्टी भी मिल रही है. फिर एक साथ चार छुट्टियां. घूमने का बहाना अच्छा है.

अप्रैल

30 अप्रैल- बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी

-27 अप्रैल की छुट्टी ले लें. 28 और 29 अप्रैल के साथ-साथ 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी पड़ रही है. आपकी चार छुट्टियां पक्की हैं. छुट्टी न लेना चाहें, तो भी दिन छुट्टी (28, 29 और 30 अप्रैल) तो है ही.

मई

1 मई – मजदूर दिवस

(इस महीने आप कोई ट्रिप प्लान नहीं कर सकते)

जून

15 जून – शुक्रवार (ईद की छुट्टी)

-ईद की छुट्टी के साथ 16 और 17 जून को शनिवार और रविवार की छुट्टी है.

अगस्त

22 अगस्त – बुधवार (बकरीदकी छुट्टी)

24 अगस्त – शुक्रवार (ओणम)

26 अगस्त – रविवार (रक्षा बंधन)

-जुलाई ने आपको घूमने का मौका नहीं दिया और मन कहीं जाने का कर रहा है, तो अगस्त का शुक्रिया अदा कीजिये. 23 अगस्त को एक दिन की छुट्टी लें और 21 अगस्त की रात ही वहां के लिए निकल पड़ें, जहां आप जाना चाहते हैं, क्योंकि 24 अगस्त को ओणम है, तो 25 और 26 को शनिवार और रविवार है. इस बार 5 दिन की छुट्टियां बिता सकते हैं.

सितंबर

3 सितंबर- सोमवार (जन्माष्टमीकी छुट्टी)

13 सितंबर – गुरुवार (गणेश चतुर्थीकी छुट्टी)

2 अक्टूबर- मंगलवार- गांधी जयंती की छुट्टी

-भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए आपको छुट्टीलेने की भी जरूरत नहीं है. इस बार जन्माष्टमी सोमवार को है. शनिवार और रविवार तो छुट्टी है ही.
-जन्माष्टमी पर छुट्टी न ले सके, तो प्रथम पूज्य गणपति आपको जरूर घूमने का मौका देंगे. हां, इस बार ट्रिप प्लान करने के लिए आपको एक दिन की अपनी छुट्टी खराब करनी होगी. 14 सितंबर को यदि आप छुट्टी ले लेते हैं, तो 13 सितंबर के गणेश चतुर्थी की छुट्टी के साथ आपको गणपति बप्पा की कृपा से 4 छुट्टियां मिल जायेंगी.

-गांधी जयंती इस बार मंगलवार को पड़ रहा है. यदि आप सोमवार (1 अक्तूबर) को छुट्टी ले लें, तो यहां भी 4 छुट्टियां पक्की हैं. 29, 30 सितंबर को शनिवार और रविवार है.

अक्तूबर

18 अक्तूबर – गुरुवार (महानवमी की छुट्टी)

19 अक्तूबर – शुक्रवार (दशहरे की छुट्टी)

-अक्तूबर तो वैसे ही पर्व-त्योहार का माह है. दुर्गोत्सव इसी माह मनाया जायेगा. 18 और 19 नवंबर को नवमी और दशहरा है. इसके बाद 20 और 21 अक्तूबर को शनिवार और रविवार. यानी बिना कुछ किये 4 दिन की छुट्टी.

नवंबर

5 नवंबर – सोमवार (धनतेरस)

6 नवंबर – मंगलवार (छोटी दिवाली)

7 नवंबर- बुधवार (दिवाली)

8 नवंबर- गुरुवार (गोवर्धन पूजा)

9 नवंबर- शुक्रवार (भाई दूज)

-दुर्गोत्सव के बाद दीपोत्सव का मौका आता है. इस बार दीपों का त्योहार आपके लिए बंपर छुट्टियों की सौगात लेकर आया है. 5 नवंबर से धनतेरस के साथ दीपोत्सव का त्योहार शुरू होगा, जो सोमवार को है. यानी शनिवार और रविवार की आपको पहले ही छुट्टी मिल चुकी है. 6, 7, 8 और 9 नवंबर को क्रमश: छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की छुट्टियां मिल जायेंगी. फिर 10 और 11 नवंबर को शनिवार और रविवार का मजा लें. यानी एक साथ 9 दिन की छुट्टी. इस बार तो आप लंबी दूरी की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं.

दिसंबर

25 दिसंबर- मंगलवार (क्रिसमस की छुट्टी)

-दिसंबर में अमूमन लोग छुट्टियों को तरसते हैं. लेकिन वर्ष 2018 में 25 दिसंबर मंगलवार को पड़ रहा है. यदि आप 24 दिसंबर को एक दिन की छुट्टी ले लें, तो 4 दिन छुट्टी मनाने के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें