Advertisement
बिरसा चौक आरओबी का लोकार्पण
खत्म हुआ इंतजार. राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने राजधानीवासियों को दिया उपहार रांची : बिरसा चौक के नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उदघाटन किया. सुबह 10:00 बजे यहां आयोजित सादे समारोह में मुख्यमंत्री ने फीता काटकर यह आरओबी राज्य की आम जनता को समर्पित किया. इसके साथ […]
खत्म हुआ इंतजार. राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने राजधानीवासियों को दिया उपहार
रांची : बिरसा चौक के नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उदघाटन किया. सुबह 10:00 बजे यहां आयोजित सादे समारोह में मुख्यमंत्री ने फीता काटकर यह आरओबी राज्य की आम जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही इस पुल पर आवागमन शुरू हो गया है. इस पुल से होकर गुजरनेवाले लोग काफी खुश नजर आ रहे थे.
मुख्यमंत्री ने आरओबी के उदघाटन के बाद अमर शहीद बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा तक पैदल चल कर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया. इसके बाद उनका काफिला बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए राष्ट्रपति की अगवानी के लिए रवाना हो गया. आरओबी के लोकार्पण के मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, रेलवे के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, निर्माण विभाग के राजेंद्र सारश्वत के अलावा इंजीनियरिंग विभाग के विशाल आनंद, नीरज कुमार सहित राज्य सरकार के आला अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे.
दो साल में बनकर तैयार हुआ
इस रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की कुल लागत 8.75 करोड़ रुपये है. इसमें झारखंड सरकार और रेलवे ने 50-50 प्रतिशत का अनुदान दिया है. 25 मीटर लंबे अौर 11 मीटर चौड़े इस आरओबी का निर्माण पिछले दो वर्ष लगे हैं. इसमें वाहनों के लिए सात फीट की जगह है. वहीं, दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ फीट के फुटपाथ बनाये गये हैं. इस आरओबी पर आवागमन शुरू होने से यहां लगनेवाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
बिरसा चौक पर बना रेल ओवर ब्रिज, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को किया. इस पुल के बन जाने से राजधानी की बड़ी आबादी को जाम से िनजात मिलेगी. सबसे ज्यादा आसानी विधानसभा सत्र के दौरान होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement