Advertisement
चार जिलों में 108 एंबुलेंस सेवा शुरू, मंत्री ने किया रवाना
रांची : स्थापना दिवस पर नामकुम स्थित आरसीएच कैंपस में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखाकर 33 एंबुलेंस को रवाना किया. 329 एंबुलेंस को पूरे राज्य में तैनात किया जाना है. इनमें से 289 एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट तथा 40 एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट की सुविधा होगी. इस सेवा की शुरुआत […]
रांची : स्थापना दिवस पर नामकुम स्थित आरसीएच कैंपस में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखाकर 33 एंबुलेंस को रवाना किया. 329 एंबुलेंस को पूरे राज्य में तैनात किया जाना है. इनमें से 289 एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट तथा 40 एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट की सुविधा होगी. इस सेवा की शुरुआत रांची, पूर्वी सिंहभूम, पलामू तथा गढ़वा से की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता के लिए यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी. खास कर गरीब तबके के लोगों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि एक लाख की आबादी में एक एंबुलेंस की सुविधा दी जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद जब 108 टोल फ्री नंबर पर फोन करेगा, तो कॉल सेंटर उस व्यक्ति के घर तक एंबुलेंस उपलब्ध करायेगा. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि दिसंबर तक राज्यभर में 329 एंबुलेंस की सेवा शुरू कर दी जायेगी.
240 सेकेंड में मरीज तक पहुंचेगी एंबुलेंस : अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि एंबुलेंस सेवा का उद्देश्य गोल्डेन आवर में मरीज को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराना है, ताकि घायल या गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति की जिंदगी बचायी जा सके.
उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर 108 पर कॉल आने के 240 सेकेंड के अंदर नजदीकी एंबुलेंस को इसकी सूचना दी जायेगी और वह एंबुलेंस उस स्थान तक पहुंचेगा जहां मरीज है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 25 मिनट में, अर्द्ध शहरी क्षेत्र में 40 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्र में 55 मिनट में एंबुलेंस मरीज के पास पहुंच जायेगा.
मच्छरदानी भी वितरित : आरसीएच कैंपस में नौ लोगों को मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटी गयी. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने चयनित 80 विषेशज्ञ चिकित्सकों और 447 आयुष चिकित्सकों में से दो स्पेशलिस्ट और दो आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.
लाल पाड़ वाली साड़ी में थीं महिला पुलिसकर्मी
कार्यक्रम स्थल पर महिला पुलिसकर्मियों को स्थिति संभालने के लिए रखा गया था, लेकिन इस बार वे वर्दी में नहीं थीं, बल्कि लाल पाड़वाली सफेद साड़ी व लाल ब्लाउज में थीं. पहली बार वे नये कलेवर में सज-धज कर अपनी ड्यूटी निभाती दिखीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement