17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के भी प्रतिनिधि थे बिरसा मुंडा

रांची: बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में झारखंड के सपूत भगवान बिरसा मुंडा का अहम योगदान रहा है. बिरसा मुंडा किसान परिवार से थे और स्थानीय किसानों की समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते थे. वे किसानों के प्रतिनिधि थे. उनके इन्हीं योगदान को देखते […]

रांची: बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में झारखंड के सपूत भगवान बिरसा मुंडा का अहम योगदान रहा है. बिरसा मुंडा किसान परिवार से थे और स्थानीय किसानों की समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते थे. वे किसानों के प्रतिनिधि थे.
उनके इन्हीं योगदान को देखते हुए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी. कुलपति बुधवार को बिरसा कृषि विवि में तीन दिवसीय बिरसा जयंती समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर कुलपति सहित विवि के अन्य अधिकारियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
कुलपति ने कहा कि इस वर्ष हमें शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देना होगा, ताकि नये पांच महाविद्यालयों के जुड़ने के बाद भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को पूरे झारखंड राज्य में साकार किया जा सके. उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने को कहा.
उन्होंने विवि में पिछले दो दिनों से चल रहे सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों में शामिल सभी संकायों के छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया. संचालन डॉ सुशील प्रसाद व डॉ निभा बाड़ा ने किया. मौके पर डीन रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे.
क्षेत्रीय समूह व लोक गीत : प्रथम रांची वेटनरी कॉलेज, द्वितीय रांची एग्रीकल्चर कॉलेज, तृतीय फॉरेस्ट्री कॉलेज व रवींद्र नाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज, देवघर.
क्षेत्रीय समूह नृत्य : प्रथम फॉरेस्ट्री कॉलेज, द्वितीय रवींनद्र नाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज, देवघर व तृतीय रांची वेटनरी कॉलेज.
वाद-विवाद : प्रथम निकिता सिंह, वेटनरी, द्वितीय आरती, फॉरेस्ट्री व तृतीय सुना आयसा, फॉरेस्ट्री
क्विज : प्रथम कृति कुमारी एवं प्रीति राय, टीएमसी गोड्डा, द्वितीय रंजू नगेशिया एवं अंशु फॉरेस्ट्री व तृतीय ममता कुमारी एवं अजरुन कोडा, आरएसी, रांची
क्षेत्रीय संगीत: प्रथम- नैना कुमारी, वेटनरी, द्वितीय आशा रानी तिग्गा, एग्रीकल्चर व तृतीय ललिता हांसदा, फॉरेस्ट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें