Advertisement
जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के जाड़ेया गांव के संगम होटल के पास जंगली हाथी ने शंभु नामक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना बुधवार की शाम आठ बजे के आसपास की है. शंभु साइकिल से घर लौट रहा था. दूसरी घटना आधे घंटे बाद बिरदीडीह और श्यामनगर के बीच हुई. हाथी ने गांव के […]
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के जाड़ेया गांव के संगम होटल के पास जंगली हाथी ने शंभु नामक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना बुधवार की शाम आठ बजे के आसपास की है. शंभु साइकिल से घर लौट रहा था. दूसरी घटना आधे घंटे बाद बिरदीडीह और श्यामनगर के बीच हुई. हाथी ने गांव के रामेश्वर महतो (60) को खेत के सामने ही पटक कर मार दिया. रामेश्वर खेत से घर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अमरदीप यादव गांव पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गये थे. इधर एडरमहातू गांव के सामने हाथी ने टाटा मैजिक पर हमला किया. झुंड से बिछड़ा एक हाथी दो दिनों से पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रहा है.
करंट से एक की मौत
सोनाहातू. राहे ओपी क्षेत्र के सताकी गांव के समीप 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से गांव के ही धन सिंह महतो (30) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सामने एक पेड़ से पत्ता तोड़ने के लिए व उस पर चढ़ा था. पेड़ पर 11 हजार बिजली का तार सटा हुआ था.
धन सिंह को इसकी जानकारी नहीं थी. इसी क्रम में तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. सूचना मिलने पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंगबहादुर महतो, जिला सचिव प्रकाश सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मुंडा ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अमित महतो गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
सड़क दुर्घटना में युवा किसान की मौत
चान्हो. एनएच-75 पर हुटार मोड़ के निकट बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किसान हसन अंसारी (22) की मौत हो गयी. वह चान्हो के सोनचीपी ग्राम का था.
घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि हसन अंसारी सब्जी बेचने हुटार साप्ताहिक हाट गया था. वहीं से वह वापस लौट रहा था, इसी क्रम में हुटार मोड़ के निकट एक 609 ट्रक OD01एस-5868 ने उसे चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार हसन अंसारी पिता जिबरैल अंसारी, पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था. मृतक के पिता को अंचल प्रशासन की ओर से पारिवारिक सहायता लाभ के तहत 3000 की राशि भी उपलब्ध करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement