पुरानी रांची में विवाद के बाद फायरिंग
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची स्थित नूर नगर निवासी मो युसूफ के पुत्र मो राजू (आठ वर्ष ) के पेट में गोली लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर हैं. इस घटना के बाद पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम लगभग 7.30 बजे की है. बच्चे की मां नुरेसा बेगम के अनुसार नेजाम नगर निवासी ऐखलाक व नूर नगर निवासी मोनू आपस में झगड़ा कर रहे थे. दोनों झगड़ा करते हुए महिला के घर के पास आ गये. घर के बाहर ही मो राजू बैठा हुआ था. इसी दौरान ऐखलाक ने फायरिंग कर दी. गोली राजू को लग गयी. जिस वक्त घटना घटी उस वक्त बालक के पिता मो युसूफ सब्जी लाने गये हुए थे. घटना के बाद आनन-फानन में उसे रिम्स पहुंचाया गया.
इधर, दरजी का काम करनेवाला मो युसूफ ने बताया कि ऐखलाक व कारू उनसे रंगदारी मांगने आये थे. इसी दौरान गोली चलायी. मो राजू नर्सरी का छात्र है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा वहां पहुंचे और बच्चे की मां से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.