24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दीवारों के रंग के अनुसार एसी की मांग

18,000 एसी बिकने का अनुमान रांची : गरमी की तपिश बढ़ने के साथ ही राजधानी समेत पूरे झारखंड में एयर कंडीशनर की बिक्री में तेजी आयी है. इस साल अप्रैल से जून तक राज्य में 18000 एसी बिकने का अनुमान है. बाजार के जानकारों के अनुसार पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक मांग […]

18,000 एसी बिकने का अनुमान

रांची : गरमी की तपिश बढ़ने के साथ ही राजधानी समेत पूरे झारखंड में एयर कंडीशनर की बिक्री में तेजी आयी है. इस साल अप्रैल से जून तक राज्य में 18000 एसी बिकने का अनुमान है. बाजार के जानकारों के अनुसार पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक मांग रहेगी. बाजार में फैंसी एसी उपलब्ध हैं.

चटक रंगों के साथ ही डिजाइनर एसी, सफेद के अलावा सिल्वर, मरून, ब्लू, गोल्डन जैसे रंगों में एसी उतारे गये हैं. एसी पर फूल-पत्तियां, चिड़ियां आदि की आकृति भी उकेरी जा रही हैं. इस बार त्रिकोण आकार का स्प्लीट एसी, क्यूब एसी भी उपलब्ध हैं. वहीं अब वातावरण को शुद्ध करने, मच्छर भगाने का दावा करनेवाली एसी भी बाजार में पेश किये गये हैं.

1.5 टन एसी की मांग सर्वाधिक

बाजार में सबसे ज्यादा मांग 1.5 टन एसी की है. कुल एसी बाजार का 70 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.5 टन के एसी की है. इसके बाद दो टन एसी की 20 प्रतिशत तथा एक टन की भागीदारी 10 प्रतिशत हैं. कुल एसी में 85 प्रतिशत बाजार स्प्लीट एसी का है. इसके बाद 15 प्रतिशत भागीदारी विंडो या क्यूब एसी की है.

कीमत व मांग बढ़ीं

पिछले साल की तुलना में एसी की औसत कीमत 10 प्रतिशत बढ़ी है. स्टार रेटिंग एसी की मांग बढ़ रही है. ये बिजली बचत में सहायत होती हैं. पैनासोनिक के झारखंड प्रमुख पंकज कुमार ने बताया कि बीटीयू के मामले में पैनासोनिक सबसे बेहतर है. जितना ज्यादा बीटीयू होता है, बिजली की खपत उतनी ही कम होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें