13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैनात होंगे 45 हजार जवान

डीजीपी ने दुमका, देवघर व साहेबगंज में की समीक्षा रांची : डीजीपी राजीव कुमार ने 21 अप्रैल को दुमका, देवघर, पाकुड़ व साहेबगंज जाकर चुनाव को लेकर पुलिसिया तैयारी की समीक्षा की. गोड्डा एसपी के साथ साहेबगंज में और जामताड़ा एसपी के साथ दुमका में बैठक की. डीजीपी के साथ एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग […]

डीजीपी ने दुमका, देवघर व साहेबगंज में की समीक्षा

रांची : डीजीपी राजीव कुमार ने 21 अप्रैल को दुमका, देवघर, पाकुड़ व साहेबगंज जाकर चुनाव को लेकर पुलिसिया तैयारी की समीक्षा की. गोड्डा एसपी के साथ साहेबगंज में और जामताड़ा एसपी के साथ दुमका में बैठक की. डीजीपी के साथ एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग और आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा भी थे.

डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि जिलों के एसपी को फोर्स की तैनाती को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि चुनाव के दौरान फोर्स को अनावश्यक रूप से इधर-उधर न करें. इससे फोर्स को खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है. डीजीपी के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में चार लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर 45 हजार से अधिक फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसमें अर्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा झारखंड जगुआर, जैप, आइआरबी और जिला बल के जवान शामिल हैं.

दुमका में हुई बैठक में डीजीपी ने दुमका और जामताड़ा के एसपी को निर्देश दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करें. अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. खुफिया एजेंसियों द्वारा दी जा रही सूचनाओं के आधार पर तुरंत कार्रवाई करें. डीजीपी ने संथाल परगना के डीआइजी प्रिया दूबे को निर्देश दिया कि वह जिलों के एसपी के कामों की मॉनीटरिंग करें. ताकि कहीं चूक हो, तो वह पकड़ में आ जाये. डीजीपी ने कहा कि दुर्घटनाओं से निबटने के लिए एंबुलेंस व एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें