22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाप्रायश्चित यज्ञ करना चाहिए विपक्ष को : भाजपा

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विपक्ष को महाधरना नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन को बेचने और खरीदने के लिए महाप्रायश्चित यज्ञ करना चाहिए. वर्तमान विपक्षी दलों ने झारखंड आंदोलन की मंडी बना कर रखा था. सोमवार को झारखंड के खरीदार कांग्रेस और राजद का धरना था. वहीं, मंगलवार को झारखंड आंदोलन […]

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विपक्ष को महाधरना नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन को बेचने और खरीदने के लिए महाप्रायश्चित यज्ञ करना चाहिए. वर्तमान विपक्षी दलों ने झारखंड आंदोलन की मंडी बना कर रखा था. सोमवार को झारखंड के खरीदार कांग्रेस और राजद का धरना था. वहीं, मंगलवार को झारखंड आंदोलन को बेचने वाले झामुमो का धरना है. श्री शाहदेव सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के धरने में झाविमो भी शामिल था, जिसके नेता गौ हत्या को जायज ठहरा रहे हैं. इससे साबित होता है कि किसी भी विपक्षी नेता या दल को झाविमो के इस बयान से कोई एतराज नहीं है. श्री शाहदेव ने इस पूरे प्रकरण को बेहद दुखद और शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2006 और फिर 2012 में शेल कंपनियों की तरह मधु कोड़ा और झामुमो का उपयोग कर पैसे का वारा न्यारा किया.

कांग्रेस और झामुमो को अपने कार्यकाल का ब्लैक पेपर जारी करना चाहिए. प्रदेश प्र‌वक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि कहा कि झारखंड के योद्धा और झारखंड आंदोलन के प्रणेता बिनोद बिहारी महतो के नाम से सरकार ने विश्वविद्यालय खोल कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. दो बार शासन रहने के बाद भी झामुमो ने इन्हें सम्मान देने का काम नहीं किया. भाजपा किसी योद्धा को पार्टी विशेष से नहीं जोड़ती है, उचित व्यक्ति को सही सम्मान देती है. उन्होंने कहा कि झारखंड को पर्यटन स्थल में देश और दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए पतरातू, रजरप्पा, इटखोरी, हुंडरू, जोन्हा आदि जगहों को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार काम कर रही है.

श्री बर्णवाल ने कहा कि बाबूलाल के डोमिसाइल से राज्य जल उठा था. इसी आंदोलन से बंधु तिर्की का उदय हुआ था. हमें लग रहा है कि बंधु के काली गाय के पीछे बाबूलाल का राज्य को फिर से अस्थिर करने की साजिश तो नहीं है. मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें